किसानों को बताया कि मूंगफली की फसल में इमिडाक्लोप्रिड तीन सौ ग्राम प्रति हेक्टेयर जिया साइपरमैथरीन दो ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर के हरी लट से रोकथाम किया जा सकता है, साथ ही इसके मुंह पर भी स्प्रे करने पर रोकथाम हो सकेगी। बाजरे की फसल में फड़का लगने पर क्योंनाल फास डस्ट1.5/25 किलो प्रति हेक्टेयर के हिसाब से बुरकाव करने पर रोकथाम हो सकती है। इस अवसर पर बगरू सहायक कृषि अधिकारी विद्यासागर बावलिया ने अधिकारियों को खेतों में खरीफ फसलों का दौरा करवाकर कृषकों को अन्य योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की। इस मौके पर ग्राम पंचायत रामपुराऊंती सरपंच प्रतिनिधि, रामनारायण थौरी सहित ग्रामीण किसान लोग उपस्थित रहे।