ब्लड बैंक में ब्लड लेने के रुपए तो नहीं दिए, एसडीएम ने ग्रामीण से पुछा, जिला अस्पताल के निरीक्षण में सामने आई कमियां, दिए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश, निरीक्षण के दौरान छ: चैंबरों में मिले सिर्फ दो डाक्टर, मरीज होते रहे परेशान
बड़वानी•Jan 03, 2020 / 10:47 am•
vishal yadav
SDM inspected Barwani Hospital
बड़वानी. ब्लड बैंक से ब्लड लेकर आए हो तो वहां किसी ने रुपए की मांग तो नहीं की। ये सवाल जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अभयसिंह ओहरिया ने ब्लड बैंक से ब्लड लेकर आ रहे एक ग्रामीण से पुछा। इसके बाद एसडीएम ने ब्लड बैंक पहुंच वहां ब्लड यूनिट की जानकारी ली तो पता चला कि अभी सिर्फ 21 यूनिट ब्लड की बचा हुआ है।
उपस्थितों ने बताया कि ब्लड कक्ष और डोनर कक्ष में लगा एयर कंडीशनर कई माह से बंद है। इस पर एसडीएम सीधे सिविल सर्जन डॉ. आरसी चोयल के पास पहुंचे और कहा एसी रिपेयर नहीं हो रहा हें तो नया क्यों नहीं लगवाते। इसके बाद ओपीडी के छह चेंबरों में देखा तो सिर्फ दो डॉक्टर बैठे थे। दो में अवकाश की सूचना थी। शेष खाली होने का कारण सिविल सर्जन नाइट डय्टी व अन्य कारण बताते नजर आए। एसडीएम गुरुवार को जब जिला अस्पताल के औपचारिक निरीक्षण पर पहुंचे तो यहां कई खामियां नजर आई। उन्होंने इनके सुधार करने के निर्देश दिए।
दिखी गंदगी, दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान हैंडवॉश टब में जमा काई और गंदगी को देखकर एसडीएम ने सिविल सर्जन से कहा कि यहां प्रायवेट एजेंसी काम संभाल रही है, उसके बाद भी सफाई ठीक नहीं हो रही है। इस दौरान उन्होंने सफाई प्रबंधक को बुलाकर समझाईश भी दी। इसके बाद एसडीएम ने दवाई वितरण केंद्र पहुंचकर मौका मुआयना किया। इसके बाद वार्डांे के हाल जाने। मुख्य भवन में लगे वॉटर कूलरों की जगह गंदगी होने पर शीघ्र सफाई के निर्देश दिए।
Hindi News / Barwani / Barwani SDM ने ब्लड बैंक से ब्लड यूनिट ले जा रहे ग्रामीण से पूछा इसके पैसे तो नहीं दिए