scriptपाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित गांव की बेटी ने बढ़ाया मान, रविना ने किया ये कमाल | Ravina Rajpurohit Barmer Gadraroad gets highest rank in RBSE exam 2023 | Patrika News
बाड़मेर

पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित गांव की बेटी ने बढ़ाया मान, रविना ने किया ये कमाल

गडरारोड़ बॉर्डर का यह वो इलाका है जहां 2 दशक पहले यह तोहमत लगती थी कि बेटियों को पढ़ाया नहीं जाता।

बाड़मेरMay 26, 2023 / 03:30 pm

Anil Kumar

ravina_rajpurohit.png
बाड़मेर। गडरारोड़ बॉर्डर का यह वो इलाका है जहां 2 दशक पहले यह तोहमत लगती थी कि बेटियों को पढ़ाया नहीं जाता। समय के साथ बदलाव आते ही जैसे ही मां-बाप और समाज ने बेटियों को अवसर दिया परिणाम देखिए, बॉर्डर के जुड़िया गांव की बेटी रविना राजपुरोहित ने 97.40 अंक हासिल किए है। रविना के यह 97.40 अंक 100 कहे जाएंगे क्योंकि इस बेटी ने अपने गांव जुड़िया में बालिका बारहवीं स्कूल नहीं होने पर 16 किमी दूर हरसाणी गांव तक बस में अपडाउन कर राउमावि में पढ़ाई जारी रखी।
यह भी पढ़ें

दुनिया में छा गई जयपुर की ये बेटियां! ब्यूटी और ब्रेन से लेकर खेल में ऐसे किया कमाल

बेटी ने हासिल किए जिले में सबसे अधिक अंक
परिणाम आया तो वह जिले में अब तक मिले परिणाम में सबसे अप है। रविना के यह अंक पूरे बॉर्डर की बेटियों की पीठ पर शाबासी है,जो अब पढ़ लिखकर आगे बढ़ रही है। रविना के पिता बलवंतसिंह राजपुरोहित निजी विद्यालय में शिक्षक है। सामान्य परिवार की छात्रा के प्रतिदिन दो घंटे अपडाउन में खर्च होते लेकिन शेष बचे समय को उसने पढ़ाई के लिए टाइमटेबल बनाकर व्यय किया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ठगा गए इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने वाले, अभी तक किसी को भी नहीं मिली सब्सिडी, जानिए क्यों


परिणाम का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया
रविना का कहना है कि इस परिणाम का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को देती है। हरसाणी विद्यालय में भी शिक्षकों के कई पद रिक्त होने से समस्या रहती थी लेकिन अन्य गुरुजनों ने सभी विषयों में मार्गदर्शन देकर हौंसला बढ़ाया। रविना प्रशासनिक सेवा में जाने का इरादा रखती है।

Hindi News / Barmer / पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित गांव की बेटी ने बढ़ाया मान, रविना ने किया ये कमाल

ट्रेंडिंग वीडियो