कई बार करवाया अवगत, नहीं हुई कार्रवाई
किसानों ने कहा कि रबी सीजन शुरू होते ही वितरण विभाग के आला अधिकारियों को बिजली समस्या को लेकर कई बार अवगत करवाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। सीजन में किसानों को 3-4 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। जोगासर जीएसएस में चार फीडर बनाए हुए हैं। जिसमें बड़ी मुश्किल से 3 से 4 घंटा बिजली मिल रही है वो भी कम वोल्टेज होने के कारण मोटर जल जाती है। जोगासर जीएसएस को बिजली सप्लाई बाड़मेर गेहूं रोड स्थित जीएसएस की जाती है। किसानों ने बताया कि पहले गेहूं रोड से यह एक जीएसएस को सप्लाई दी जाती थी। अब इस लाइन में पांच जीएसएस नए जोड़ दिए गए हैं। इसलिए किसानों को बिजली की भारी समस्या हो रही है।
कलक्टर को करवाएं अवगत
जीएसएस अध्यक्ष मोहनलाल गोदारा ने बताया कि मंगलवार को सैकड़ों किसानों के साथ मुख्यालय पर विभाग के अधिकारियों को किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के साथ अन्य बिजली समस्याओं को लेकर अवगत किया जाएगा। साथ ही जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान खरताराम धतरवाल, मांगीलाल, तुलसाराम, लक्ष्मणराम, नेताराम, मूलाराम, पोकरराम, राजूराम, हनुमानराम, मुकेश कुमार, विरधाराम, हुकमाराम मौजूद रहे।