scriptमांग के अनुरूप नहीं मिली बिजली तो किसानों ने कर दिया जीएसएस का घेराव | Patrika News
बाड़मेर

मांग के अनुरूप नहीं मिली बिजली तो किसानों ने कर दिया जीएसएस का घेराव

रबी की बुवाई का दौर शुरू होते ही बिजली की समस्या को लेकर किसानों में रोष बढ़ रहा है। सोमवार को धनाऊ व जोगासरा जीएसएस के आगे किसानों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि आठ घंटे की जगह मात्र चार घंटे बिजली मिल रही है जिस पर वे सिंचाई नहीं कर पा रहे। ट्रिपिंग की समस्या, बार-बार अघोषित कटौती व कम वोल्टेज की समस्या से भी परेशान है।

बाड़मेरNov 19, 2024 / 12:09 am

Dilip dave

विरोध प्रदर्शन कर सुनाई खरी- खरी

जोगासर कुआं जीएसएस से जुड़े किसानों ने बिजली की समस्या को लेकर सोमवार को जीएसएस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को बाड़मेर मुख्यालय पर ज्ञापन देकर प्रशासन व डिस्कॉम को समस्याओं से अवगत करवाएंगे। किसानों ने बताया कि वर्षो से बिजली की समस्या को लेकर परेशान हो रहे हैं। रबी की सीजन में कृषि उपभोक्ताओं को निर्धारित अवधि व पर्याप्त वोल्टेज के साथ बिजली नहीं मिल रही है। कम वोल्टेज के चलते घरेलू व कृषि पर लगे बिजली उपकरण भी जल रहे हैं। बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। जोगासर जीएसएस से जुड़े छितर का पार, चौखला, हुड़ों की ढाणी, धतरवालों का सरा आदि गांवों के साथ अन्य किसानों ने बिजली समस्या को लेकर सोमवार को जीएसएस का घेराव किया।

कई बार करवाया अवगत, नहीं हुई कार्रवाई

किसानों ने कहा कि रबी सीजन शुरू होते ही वितरण विभाग के आला अधिकारियों को बिजली समस्या को लेकर कई बार अवगत करवाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। सीजन में किसानों को 3-4 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। जोगासर जीएसएस में चार फीडर बनाए हुए हैं। जिसमें बड़ी मुश्किल से 3 से 4 घंटा बिजली मिल रही है वो भी कम वोल्टेज होने के कारण मोटर जल जाती है। जोगासर जीएसएस को बिजली सप्लाई बाड़मेर गेहूं रोड स्थित जीएसएस की जाती है। किसानों ने बताया कि पहले गेहूं रोड से यह एक जीएसएस को सप्लाई दी जाती थी। अब इस लाइन में पांच जीएसएस नए जोड़ दिए गए हैं। इसलिए किसानों को बिजली की भारी समस्या हो रही है।

कलक्टर को करवाएं अवगत

जीएसएस अध्यक्ष मोहनलाल गोदारा ने बताया कि मंगलवार को सैकड़ों किसानों के साथ मुख्यालय पर विभाग के अधिकारियों को किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के साथ अन्य बिजली समस्याओं को लेकर अवगत किया जाएगा। साथ ही जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान खरताराम धतरवाल, मांगीलाल, तुलसाराम, लक्ष्मणराम, नेताराम, मूलाराम, पोकरराम, राजूराम, हनुमानराम, मुकेश कुमार, विरधाराम, हुकमाराम मौजूद रहे।

Hindi News / Barmer / मांग के अनुरूप नहीं मिली बिजली तो किसानों ने कर दिया जीएसएस का घेराव

ट्रेंडिंग वीडियो