चौदह अंक का होगा आभा कार्ड
आभा कार्ड 14 अंक का होगा। इसमें प्रत्येक व्यक्ति की बीमारी व पिछले इलाज का डेटा फीड होगा। अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए जाने पर चिकित्सक आभा कार्ड या इसके नम्बरों के जरिये यह डेटा देख सकेंगे। पहले कौनसी दवा दी गई ,कौनसी दवा लिखनी है, इससे उन्हें आसानी होगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एएनएम ,आशा सहयोगिनी इन दिनों घर – घर जाकर आशा डिजिटल एप से डिजिटल आभा कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। इसके लिए इन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए आशा प्रत्येक का डेटा रजिस्टर में अंकित कर रही है। इसमें व्यक्ति का नाम, उम्र, आधार संख्या, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर , लाभार्थी को प्राप्त सरकारी योजनाओं की जानकारी भी शामिल है। लाभार्थी के घरों पर नंबर डाले जा रहे हैं। उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा कि घर पर आशा सहयोगिनी, एएनएम पहुंचने पर उनका सहयोग करें।
घर बनाए जा सकते हैं आभा कार्ड
किसी व्यक्ति के पास एंड्राइड मोबाइल, कंप्यूटर ,लैपटॉप है तो आप घर बैठे ही अपना आभा कार्ड बना सकता है। इसके लिए उसे गूगल में https://abha.abdm.gov.in लिखना होगा। होम पेज क्रेट आभा नंबर पर क्लिक करना होगा। इस पर आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस के दो आप्शन मिलेंगे। आधार पर क्लिक करने पर आधार कार्ड नंबर भरना होगा। इसके बाद आई एग्री पर क्लिक कर फिर कैप्चा भरना होगा। इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर आधार नंबर ,मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद वेरीफाई करना होगा। इसके बाद आभा कार्ड बनकर तैयार होगा। काेई भी व्यक्ति इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकता है।