ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। एक बर्थ के लिए मारामारी चल रही है। लम्बी दूरी की लगभग सभी रेल गाडिय़ों में एक जैसी स्थिति है। कहीं पर भी सीट नहीं है। जबकि कई ट्रेनों में रेलवे की ओर से अतिरिक्त कोच भी लगाए गए है। फिर भी वेंटिंग आ रही है। ग्रीष्मावकाश के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ रहेगी।
अप्रेल में ही वेटिंग आ रही सामान्यत : बच्चों की छुट्टियां शुरू होने के बाद की तारीखों में ट्रेनों में सीट नहीं मिलती है। लेकिन इस बार यह देखने में आ रहा है कि अप्रेल में स्लीपर की वेटिंग 116 से ऊपर जा रही है। बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन में 22-27 अप्रेल तक एक भी दिन में स्लीपर, एसी सैकंड और थर्ड कहीं पर भी कंफर्म सीट नहीं है। सभी में वेंटिंग आ रही है। कुछ इसी तरह की स्थिति बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भी इन दिनोंं में है। जबकि स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 13 मई से प्रस्तावित है।
हरिद्वार जाने वाले सबसे अधिक बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस से सबसे ज्यादा यात्रा पर जाने वाले लोग हरिद्वार जा रहे हैं। अप्रेल-मई के दिनों में बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए जाते हैं। जिसमें वरिष्ठजन अधिक है। ऐसे में इस ट्रेन की वेटिंग लगातार लम्बी होती जा रही है।