scriptबीडीए अफसरों पर व्यापारियों का हल्ला बोल, इनकम टैक्स कमिश्नर से करेंगे आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग | Patrika News
बरेली

बीडीए अफसरों पर व्यापारियों का हल्ला बोल, इनकम टैक्स कमिश्नर से करेंगे आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग

जॉकी शोरूम सील करने को लेकर बरेली विकास प्राधिकरण और व्यापारियों का विरोध गरमाता जा रहा है। दोनों ओर से लूट, मारपीट, हंगामा और गाली गलौज के आरोपों की तहरीर प्रेमनगर पुलिस को दी गई थी, लेकिन एक हाईपावर अफसरों की मीटिंग के बाद एफआईआर को होल्ड कर दिया गया है।

बरेलीDec 01, 2024 / 08:31 pm

Avanish Pandey

बरेली। जॉकी शोरूम सील करने को लेकर बरेली विकास प्राधिकरण और व्यापारियों का विरोध गरमाता जा रहा है। दोनों ओर से लूट, मारपीट, हंगामा और गाली गलौज के आरोपों की तहरीर प्रेमनगर पुलिस को दी गई थी, लेकिन एक हाईपावर अफसरों की मीटिंग के बाद एफआईआर को होल्ड कर दिया गया है। पुलिस जांच कर मामले को निपटाने की तैयारी में है। यही वजह है कि शनिवार को तहरीर मिलने के बावजूद रविवार रात तक एफआईआर नहीं हुई, जबकि घटना के फोटो और वीडियो बतौर साक्ष्य हैं। वहीं इस पूरे मामले को लेकर व्यापारियों ने बीडीए के अफसरों पर हल्ला बोल दिया है। बीडीए अफसरों की संपत्ति की जांच कराने के लिये सोमवार को संयुक्त व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल इनकम टैक्स कमिश्नर से मिलेगा।

व्यापारियों के सम्मान पर हमला बर्दाश्त नहीं

कृष्णाज रेस्टोरेंट में शहर के प्रमुख व्यापार मंडलों ने बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के कथित दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में व्यापारियों ने संयुक्त रूप से इनकम टैक्स कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने और बीडीए अधिकारियों की संपत्तियों की जांच की मांग करने का निर्णय लिया। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने कहा कि व्यापारियों के प्रतिष्ठान और सम्मान पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीडीए अधिकारियों और कर्मचारियों के व्यवहार से व्यापारी समाज नाराज है। व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि जबरन दुकानों पर सील लगाने की प्रक्रिया निंदनीय है और इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।

रुपये लेकर निर्माण की अनुमति इसके बाद वसूली के लिये ब्लैकमेल

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने आरोप लगाया कि बीडीए के कर्मचारी पहले पैसे लेकर निर्माण की अनुमति देते हैं और बाद में ब्लैकमेल कर दोबारा पैसे वसूलते हैं। यह व्यापारियों के शोषण का एक तरीका बन गया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि 2021 से पहले के निर्माणों पर जांच बंद होनी चाहिए और केवल वर्तमान निर्माणों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इससे व्यापारियों और अधिकारियों के बीच विश्वास बहाली में मदद मिलेगी।

व्यापारिक हड़ताल की चेतावनी

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री सुदेश अग्रवाल ने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों ने अपना रवैया नहीं बदला, तो व्यापारी एकजुट होकर पूरे शहर में हड़ताल करेंगे। उत्तर प्रदेश व्यापारी सुरक्षा फोरम के महानगर अध्यक्ष रामकिशन शुक्ला ने कहा कि बीडीए अधिकारियों के दुर्व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि स्थिति नहीं सुधरी, तो आंदोलन छेड़ा जाएगा।

व्यापारियों का शोषण, नहीं सहेंगे

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने व्यापारियों के शोषण पर गहरी नाराजगी जाहिर की और इसकी जांच कमिश्नर से करवाने की मांग की। मंडल प्रभारी विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां निवेश और रोजगार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं बीडीए अधिकारियों का यह रवैया सरकार और व्यापारियों के बीच अविश्वास पैदा कर रहा है। सभी व्यापारी एकजुट होकर सोमवार को इनकम टैक्स कमिश्नर को ज्ञापन देकर संपत्ति की जांच करायेंगे। इस बैठक में सोनू गुजराल, मनु बख्शी, मोहक अग्रवाल, अनुज सक्सेना, जतिन, मनजीत सिंह, पिनक बख्शी, अमित द्विवेदी, विक्की बग्गा, अमित भारद्वाज, अरेंद्र सिंह सहित कई व्यापारिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और एक स्वर में बीडीए के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की बात कही।

Hindi News / Bareilly / बीडीए अफसरों पर व्यापारियों का हल्ला बोल, इनकम टैक्स कमिश्नर से करेंगे आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो