वक्फ की जमीन पर कब्जा कर रहे डेयरी वाले
रोहली टोला, पुराना शहर के रहने वाले आतिर अली खान ने बताया कि उनकी एक संपत्ति, घेर जाफर खां, बारादरी थाना क्षेत्र में । 891 वर्गगज जमीन उनकी पैतृक है। इसमें कुछ हिस्सा वक्फ का है। जिसमें से वह 470 वर्गगज शाकिब को रजिस्ट्री करवा चुके हैं। बची हुई जमीन पर उनका मालिकाना हक है। गेट पर ताला लगा हुआ है। दबंग डेयरी वाले नसरुद्दीन पुत्र जहरुद्दीन, मुस्तकीम उर्फ मुन्ना पुत्र नसरुद्दीन (निवासी सूफी टोला, ताज पैलेस वाली गली) और मोईनुद्दीन, जफर, नईमुद्दीन, बबलू पुत्रगण जहूरुद्दीन निवासी सेमलखेड़ा, शहामतगंज तमंचे, अन्य असलहों और गुंडों के बल पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपियों ने उनकी जमीन पर लगे ताले को तोड़कर अंदर आना-जाना शुरू कर दिया। जब उन्होंने विरोध किया और अपने डेयरी के जानवरों को हटाने को कहा, तो आरोपियों ने 60 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की और रकम न देने पर परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी।60 लाख लेने के बाद एक माह में प्लाट खाली करने का किया था दावा
दबंगों की दहशत के कारण आतिर अली खान ने अपनी आधी जमीन शाकिब को बेच दी। आरोप है कि शाकिब और सैयद असद के माध्यम से उन्होंने 60 लाख रुपये जफर और उसके भाइयों को दिए। यह लेन-देन वीडियो में रिकॉर्ड किया गया है। आरोपियों ने एक महीने में प्लॉट खाली करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। अब आरोपियों ने 20 लाख रुपये की और रंगदारी की मांग शुरू कर दी है।दबंगई की हद: आधी रात को जबरन गेट लगाने की कोशिश
पीड़ित ने बताया कि 27 दिसंबर 2024 की रात 2 बजे आरोपियों ने जबरन उनकी जमीन पर गेट लगाने की कोशिश की। जब विरोध किया तो गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने नाजायज असलहा दिखाकर डराने की भी कोशिश की और साफ कहा कि जब तक 20 लाख रुपये नहीं मिलते, तब तक जमीन खाली नहीं करेंगे। दबंगों ने पीड़ित के कब्जे वाली जमीन से एक संदूक भी चोरी कर लिया। जिसमें काफी पुराने कीमती सामान और सिक्के थे।एसएसपी से लगाई पीड़ितों ने न्याय की गुहार
डेयरी वालों को लेकर पहले काफी बवाल हो चुका है। इसी मामले में एसएसपी ने तत्कालीन बारादरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार पर कार्रवाई की थी। सुनील कुमार की उल्टी गिनती इसी केस से शुरू हुई थी। हालांकि सुनील कुमार के रैकेट में शामिल एक दरोगा अभी भी बारादरी थाने में तैनात है। इसी वजह से पीड़ितों ने जब थाना पुलिस में शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद आतिर अली खान ने इस मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की। एसएसपी ने बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने के आदेश दिये हैं।भू-माफिया के इशारे पर कर रहे कब्जा
आतिर ने दावा किया कि इन दबंगों को पुराना शहर निवासी भू-माफिया आरिफ का संरक्षण है। उसके इशारे पर उनकी पैतृक संपत्ति पर डेयरी वाले कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ये सभी अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं।मु.अ.सं. 1289/2024: धारा 329(3), 352, 351(2), 351(3) बीएन.एस
मु.अ.सं. 0763/2023: धारा 307, 147, 148, 149, 504, 506 आईपीसी
मु.अ.सं. 0740/2023: धारा 457, 411, 380 आईपीसी
मु.अ.सं. 0763/2023: धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट