scriptबरेली में टोल प्लाजा के पास चलती एंबुलेंस में लगी आग, बड़ा हादसा टला, जाने मामला | Patrika News
बरेली

बरेली में टोल प्लाजा के पास चलती एंबुलेंस में लगी आग, बड़ा हादसा टला, जाने मामला

फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास चलती एंबुलेंस में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। एंबुलेंस चालक की सूझबूझ से मरीज और उसके परिजनों को नीचे उतार दिया गया।

बरेलीJan 27, 2025 / 03:07 pm

Avanish Pandey

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास चलती एंबुलेंस में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। एंबुलेंस चालक की सूझबूझ से मरीज और उसके परिजनों को नीचे उतार दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मरीज को दूसरी एंबुलेंस से रवाना कर दिया।

स्पार्किंग के कारण लगी आग

संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के गड़ा गांव निवासी 19 वर्षीय आकाश, पुत्र राजवीर, को इलाज के लिए मेरठ ले जाया जा रहा था। एंबुलेंस टोल प्लाजा पार कर रही थी। अचानक इंजन में स्पार्किंग के कारण एंबुलेंस में आग लग गई। धुआं उठते देख चालक ने तुरंत वाहन रोका और सूझबूझ से पहले मरीज और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला। ड्राइवर और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले की आग पर काबू पा लिया गया।

दूसरी एंबुलेंस में भेजा गया मरीज

फतेहगंज पुलिस ने बताया कि मरीज को तत्काल दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था कर मेरठ के लिए रवाना किया गया। इस घटना से मार्ग पर यातायात प्रभावित नहीं हुआ और स्थिति सामान्य बनी रही। गनीमत रही कि आग पूरी तरह नहीं भड़की और लोग जल्दी से निकल गए। अगर आग भड़क जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Hindi News / Bareilly / बरेली में टोल प्लाजा के पास चलती एंबुलेंस में लगी आग, बड़ा हादसा टला, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो