इन विभागों ने निकाली झांकियां, लोगों को किया जागरुक
इसके बाद नगर निगम बरेली द्वारा एक भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सांसद छत्रपाल ने हरी झंड़ी दिखा कर किया। जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। इस रैली में स्मार्ट सिटी, डूडा विभाग, लेखा विभाग, सम्पत्ति कर विभाग, प्रवर्तन दल, अतिक्रमण विभाग, निर्माण विभाग, पर्यावरण उद्यान विभाग, पशु कल्याण विभाग, मार्ग प्रकाश, जलकल विभाग, स्वास्थ्य विभाग व स्वच्छ भारत मिशन टीम आदि विभागों द्वारा अपनी-अपनी झांकियाँ प्रस्तुत की गईं। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन की आईईसी टीम द्वारा 4 प्रकार के कूड़ेदान, कम्पोस्टिंग, एमआरएफ व आरआरआर सेंटर व प्लास्टिक दानव के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कार्यप्रणाली और उनकी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। रैली के बाद स्वच्छ भारत मिशन द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें आम नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस नुक्कड़ नाटक ने जनता के बीच स्वच्छता की आवश्यकता और उसके फायदे के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश दिया।
प्रमाण पत्र देकर कईयों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में मेयर उमेश गौतम ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और नगर निगम बरेली की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना की। इसके बाद, नगर निगम द्वारा विभिन्न विभागों में अच्छा कार्य करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें स्वास्थ विभाग से सबसे ज्यादा प्लास्टिक जब्त करने वाले सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, व वार्ड में ज्यादा डोर टू डोर कलेक्शन, व टैक्स वसूली में आने वाले पार्षदों को भी मेयर ने सम्मानित किया। इसके साथ ही अन्य विभाग जैसे प्रकाश विभाग, जलकल विभाग, राजस्व विभाग, उद्यान विभाग आदि को भी सम्मानित किया गया। साथ ही कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज व इस्लामिया इंटर कॉलेज के स्कूल को, नुक्कड़ नाटक टीम को ट्रॉफी के माध्यम से सम्मानित किया गया।