25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहुंचने वाले 25 बाइक सवारों का हुआ चालान, जाने मामला

परिवहन आयुक्त और जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी पेट्रोल पंप संचालकों ने नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम का पालन करना शुरू नहीं किया। इसके चलते एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशों पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 25 दो पहिया वाहनों का चालान कर किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। परिवहन आयुक्त और जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी पेट्रोल पंप संचालकों ने नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम का पालन करना शुरू नहीं किया। इसके चलते एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशों पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 25 दो पहिया वाहनों का चालान कर किया गया। बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों में पेट्रोल डालने पर पांच पेट्रोल पंप संचालकों को चेतावनी नोटिस जारी किया गया है।

नो हेलमेट नो पेट्रोल का दिखने लगा असर, पंपों पर नोटिस चस्पा

सड़क हादसों को कम करने के लिए परिवहन आयुक्त ने पिछले महीने बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों में पेट्रोल डालने का आदेश दिया था। इसके बाद स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को अपने यहां नो हेलमेट नो पेट्रोल के नोटिस लगाने का सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी का आदेश दिया। पेट्रोल पंप संचालकों को 26 जनवरी तक का समय दिया गया था। तय समय सीमा के बाद भी कई पेट्रोल पंप संचालकों ने नियम का पालन शुरू नहीं किया है। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर लगातार चेकिंग के लिए टीमों का गठन किया गया है।

इस अभियान से सड़क हादसों पर लगेगा अंकुश

सड़क हादसों में मौतों के मामले में बरेली प्रदेश के टॉप 20 जिलों में है। आंकड़ों के मुताबिक बरेली जिले में ही 2019 से 2024 के बीच पांच साल में सड़क दुर्घटनाओं में 2,339 लोगों की मौत हो चुकी है। तमाम अभियानों और कार्रवाई के बाद भी जिले के लोग हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। दोपहिया वाहनों से होने वाले हादसों में ज्यादातर ऐसे वाहन चालकों की जान जाती है, जो हेलमेट नहीं लगाए होते हैं। अब इस अभियान से सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग