scriptबरेली के तिलियापुर में हुई ऐसी हत्या सुनकर दौड़ती रही थाना पुलिस और डायल 112 की जीप, जानकार दंग रह जायेंगे आप | Patrika News
बरेली

बरेली के तिलियापुर में हुई ऐसी हत्या सुनकर दौड़ती रही थाना पुलिस और डायल 112 की जीप, जानकार दंग रह जायेंगे आप

गांव में हत्या की झूठी सूचना डायल 112 को देना दो लड़कों पर भारी पड़ गया। सूचना मिले पर पुलिस ने राउंड लगाना शुरु कर दिया, लेकिन जिस नंबर से फोन किया गया।

बरेलीNov 27, 2024 / 04:41 pm

Avanish Pandey

बरेली। गांव में हत्या की झूठी सूचना डायल 112 को देना दो लड़कों पर भारी पड़ गया। सूचना मिले पर पुलिस ने राउंड लगाना शुरु कर दिया, लेकिन जिस नंबर से फोन किया गया। वह बंद हो गया। पुलिस ने छानबीन कर दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हत्या की झूठी सूचना दी थी। पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

सीबीगंज के तिलियापुर का मामला

सीबीगंज के तिलियापुर में मंगलवार को गांव के ही नजम खान और बरकत अली ने डायल 112 को फोन किया और उन्हें हत्या की झूठी कहानी सुना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 ने पूरे गांव में छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सुरेश चन्द्र गौतम ने जांच शुरु की तो पता चला कि किसी ने हत्या की झूठी कहानी बताई है। फोन के जरिए दोनों लड़कों को हिरासत में ले लिया गया।

जेल भेजने की तैयारी में पुलिस

दोनों आरोपी लड़कों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि मोबाइल फोन बरकत का है और डायल 112 पर फोन नजम ने लगाया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजेगी।

Hindi News / Bareilly / बरेली के तिलियापुर में हुई ऐसी हत्या सुनकर दौड़ती रही थाना पुलिस और डायल 112 की जीप, जानकार दंग रह जायेंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो