इज्जतनगर के रहने वाले हैं दरोगा मिश्रीलाल
इज्जतनगर, बरेली के निवासी एसआई मिश्रीलाल, जो रामपुर के अजीमनगर थाने में तैनात हैं, अपने बेटे आयुष की बारात लेकर आगरा के नगला मेवाती ताजनगरी स्थित पीएस विला मैरिज होम पहुंचे थे। 22 नवंबर को आयुष की शादी धीरज कुमार की बेटी से तय हुई थी। धीरज के रिश्तेदार आगरा में रहते हैं, इसलिए शादी का आयोजन वहीं किया गया था। शादी समारोह के दौरान रात करीब 1 बजे मिश्रीलाल रुपये से भरा बैग लेकर मैरिज होम के बाहर आए। वह बैग अपनी कार में रखने जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार बदमाश तेजी से उनके पास से गुजरा और कुछ दूरी पर जाकर यू-टर्न लिया। बदमाश वापस आया और मिश्रीलाल के हाथ से बैग झपटकर फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई बाइक
घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि मैरिज होम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में बाइक सवार बदमाश कैद हो गए हैं। पुलिस फुटेज की मदद से बदमाश की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि बैग में 1.5 लाख रुपये नकद थे, जो शादी से संबंधित खर्चों के लिए लाए गए थे। लूटपाट की यह घटना शादी समारोह में अफरा-तफरी का कारण बनी। पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में जुटी है और इलाके के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।