अपराध करने वालों को सख्त संदेश, आरोपियों का सिर मूंढा, कस्बे में घुमाया
यह नजारा देखने के लिए सडक़ के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह नजारा देखने के लिए सडक़ के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
crime news : अटरू. जिला पुलिस ने अपराधों पर नियंत्रण करने के मामले में अपनी रणनीति को बदला है। अब अपराध के मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को कानून और कोर्ट तो सजा देता ही है। पुलिस भी अपने ही तरीके से अपराध करने वालों को सबक और जनता को संदेश दे रही है। इसी के तहत अटरू में पुलिस ने अपराधियों और जनता को संदेश दिया।
दरअसल, शनिवार को 11 महीने पूर्व मंडी व्यापारी नवलकिशोर अग्रवाल के मकान में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार दोनों युवकों का पुलिस ने सरेबाजार जुलूस निकाला। दोनों का सिर मूंढ कर गलियों और बाजारों से घुमाया गया। यह नजारा देखने के लिए सडक़ के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी को मंडी के प्रमुख व्यापारी नवलकिशोर अग्रवाल के घर में दूसरी मंजिल की खिडक़ी से कूदकर कस्बे के हाट बाजार में रहने वाले सुमित माली व अजय माली 54 तोला सोने के जेवर, 4 किलोग्राम चांदी व साढ़े चार लाख रुपए की नगदी चुराकर ले गए थे। इसको लेकर व्यापारियों में गहरा आक्रोश था। इस मामले में पुलिस भी बड़ी गैंग का हाथ होने को लेकर चारों ओर दौड़ लगा रही थी। लेकिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साइबर टीम ने तकनीकी अनुसंधान व मुखबिर की सुचना की मदद से आरोपियों को घर से ही धर दबोचा। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से 16 तोला सोना व एक किलो चांदी बरामद की गई है। रविवार को इन चोरों को गंजा कर पुलिस जाप्ते के साथ थाने से मंडी समिति के सामने, सालपुरा रोड होते हुए मुख्य बाजार, पुरानी मंडी के सामने घटनास्थल तक लाय गया। इस दौरान तमाशबीन लोगों भी इनके पीछे आते रहे और मकान के बाहर भी भीड़ लगी रही।
Hindi News / Baran / अपराध करने वालों को सख्त संदेश, आरोपियों का सिर मूंढा, कस्बे में घुमाया