scriptजानलेवा हमले के 8 माह से फरार 4 आरोपी पकड़े | accused arrested by the police | Patrika News
बारां

जानलेवा हमले के 8 माह से फरार 4 आरोपी पकड़े

रविकान्त मीणा शातिर बदमाश है। उसके विरुद्ध मारपीट व हत्या के प्रयास के 08 मामले दर्ज है।

बारांNov 28, 2024 / 01:06 pm

mukesh gour

रविकान्त मीणा शातिर बदमाश है। उसके विरुद्ध मारपीट व हत्या के प्रयास के 08 मामले दर्ज है।

रविकान्त मीणा शातिर बदमाश है। उसके विरुद्ध मारपीट व हत्या के प्रयास के 08 मामले दर्ज है।

सदर पुलिस थाना की पुलिस टीम ने की कार्रवाई

crime news : बारां. सदर पुलिस थाना की पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में 8 माह से फरार 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व ओमेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत पुलिस उपाधीक्षक वृत्त के सुपरविजन में टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई।
थानाधिकारी थाना सदर हीरालाल पूनिया ने बताया कि साइबर सेल बारां व डीएसटी टीम की मदद से शहर में 5 अप्रेल को कोटा रोड शराब ठेके के बाहर सेल्समेन रामहेत मीणा के साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को पकड़ा गया। ये 8 माह से फरार थे। पुलिस ने बताया कि इनमें शिव भरत मीणा पुत्र रामकिशन मीणा निवासी बरुखेड़ी थाना बपावरकलां कोटा, राजेन्द्र मीणा पुत्र रामचन्द्र 28 साल निवासी हनुवतखेडा थाना अन्ता जिला बारां, हरिप्रकाश मीणा पुत्र रामकरण मीणा 32 साल निवासी मूण्डला थाना मांगरोल, सुनील मीणा पुत्र प्रभूलाल 32 साल निवासी बटावदा थाना सदर को गिरफ्तार किया गया है।
यह है मामला

पुलिस ने बताया कि फरियादी रामहेत मीणा निवासी माथना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शराब के ठेके कोटा रोड धर्म कांटा पर सैल्समैन है। एक दिन पहले 4 अप्रेल को जब वह शराब दुकान को बंद करके जा रहा था। इसी समय शिव भरत मीणा बरखेड़ी वहां पहुंचा। उसने शराब मांगी तो पीडि़त ने कहा कि ठेका बंद हो गया है। मना करने पर वह गाली-गलौच करने लगा। मना किया तो शिव भरत मीणा ने हमला किया। फरियादी जान बचाकर भागा तो उसे बाद में रास्ते में रोका और शिवभरत, गौरव मीणा, हरिप्रकाश मीणा, राजेन्द्र मीणा उर्फ राजा व सुनील मीणा ने जान लेवा हमला कर चोटें पहुंचाई। इस पर मामला दर्ज किया गया। इसमें से गौरव मीणा को 14 सितंबर को ही पकड़ लिया गया था। अन्य शातिर बचे हुए थे। इसकी जांच अनुसंधान हीरालाल थानाधिकारी सदर ने की।
कई मामले दर्ज

उक्त चारों फरार अपराधियों को पुलिस थाना सदर टीम, साइबर सेल बारां व डीएसटी टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया। रविकान्त मीणा शातिर बदमाश है। उसके विरुद्ध मारपीट व हत्या के प्रयास के 08 मामले दर्ज है। आरोपी रविकान्त मूलत: बपावरकलां थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसका आपराधिक क्षेत्र बारां ही रहा है। गिरफ्तार चारों आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर हैं। इनसे मारपीट में प्रयुक्त हथियार कूटिया, सरिया व मारपीट स्थल तक आने जाने में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Hindi News / Baran / जानलेवा हमले के 8 माह से फरार 4 आरोपी पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो