scriptबांसवाड़ा में बहेगी धर्म की सरिता, जब साध्वी ऋतम्भरा करेंगी प्रवचन और साध्वी जयाकिशोरी सुनाएंगी नानीबाई की कथा | sadhvi ritambhara and sadhvi jaya kishori in banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में बहेगी धर्म की सरिता, जब साध्वी ऋतम्भरा करेंगी प्रवचन और साध्वी जयाकिशोरी सुनाएंगी नानीबाई की कथा

sadhvi ritambhara pravachan, sadhvi jaya kishori pravachan : अगले महीने कुशलबाग मैदान में होगा आयोजन, नौ दिवसीय महानुष्ठान के तहत होंगे कार्यक्रम

बांसवाड़ाOct 15, 2019 / 05:31 pm

Varun Bhatt

बांसवाड़ा में बहेगी धर्म की सरिता, जब साध्वी ऋतम्भरा करेंगी प्रवचन और साध्वी जयाकिशोरी सुनाएंगी नानीबाई की कथा

बांसवाड़ा में बहेगी धर्म की सरिता, जब साध्वी ऋतम्भरा करेंगी प्रवचन और साध्वी जयाकिशोरी सुनाएंगी नानीबाई की कथा

बांसवाड़ा. संत विश्वम्भरदास महाराज की प्रेरणा से श्री रामचरित मानस मण्डल के तत्वावधान में कुशलबाग मैदान में होने वाले नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में धर्म की सरिता बहेगी। अनुष्ठान के तहत साध्वी जयाकिशोरी की ओर से नानीबाई का मायरा कथा की जाएगी। दो दिन साध्वी ऋतम्भरा का प्रवचन होगा। मंडल अध्यक्ष महेश पंचाल ने बताया कि नौ से 17 नवम्बर तक अनुष्ठान होगा। इसमें 2108 रामायण महापारायण नवान्ह पाठ का सामूहिक पाठ मानस मर्मज्ञ पं. नन्दकिशोर शास्त्री के सान्निध्य में संगीतमय ध्वनियों के बीच होगा। इससे पहले ध्वजारोहण व शोभायात्रा होगी। नौ से 13 नवम्बर तक साध्वी जयाकिशोरी की ओर से नानीबाई का मायरा कथा की जाएगी। 14 व 15 नवम्बर को साध्वी ऋ तम्भरा का रामनाम महिमा पर प्रवचन होगा। इस महानुष्ठान में 1700 महिलाएं एवं 800 पुरुषों का पंजीयन सुनिश्चित किया जा रहा है। नौ नवमबर को पंजीकृत साधकों को वर्णी सहित दुपट्टा आसन गोमुखी व ताम्र पात्र उपलब्ध कराया जाएगा। महामंत्री अमृतलाल पंचाल ने बताया कि 20 अक्टूबर को मानस भवन में कार्य दायित्व बोध बैठक होगी।

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा में बहेगी धर्म की सरिता, जब साध्वी ऋतम्भरा करेंगी प्रवचन और साध्वी जयाकिशोरी सुनाएंगी नानीबाई की कथा

ट्रेंडिंग वीडियो