दूसरी ओर, जिले से मुंबई और जयपुर जाने वाली निजी बसों में यात्रीभार में जबरदस्त गिरावट आई है। बांसवाड़ा से शुक्रवार को मुंबई के लिए रवाना हुई दो बसों में एक-एक यात्री ही सवार थे।
भीलवाड़ा ने बढ़ाई चिंता ( Coronavirus In Banswara ) भीलवाड़ा जिले के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर है। यहां चीन से आए कोरोना वायरस का संकट अपने शहर में आ चुका है। भीलवाड़ा से जिन 27 संदिग्ध रोगियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से 6 रोगियों के नमूने कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें तीन चिकित्सक शामिल है। कोरोना वायरस संक्रमण के छह केस पॉजीटिव निकलने के बाद भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। शहर में हड़कम्प मच गया तथा बाजार बन्द करवा दिए। आरसी व्यास कॉलोनी स्थित बृजेश बांगड़ मेमारियल हॉस्पिटल को बंद करने की सिफारिश की गई है।