सबसे ज्यादा और कम में 10 प्रतिशत का अंतर
ई केवाईसी कराने में प्रदेश में बारां जिला सबसे फिसड्डी साबित है। कारण अभी तक 80.40 प्रतिशत का ही ई केवाईसी हुआ है। जबकि, सबसे अधिक बूंदी में 90.06 प्रतिशत हुआ है। बूंदी में 74 हजार 154 व बारां में एक लाख 81 हजार 380 उपभोक्ताओं की ई केवाईसी बकाया है।Railway : रेलवे का नया फैसला, अजमेर-भागलपुर ट्रेन का बदला नाम
यह रही राजधानी की स्थिति
प्रदेश की राजधानी जयपुर 31वें स्थान पर हैं। जिले में 7 लाख 59 हजार 940 राशन कार्ड हैं। इसमें 30 लाख 68 हजार 129 का ई केवाईसी होना है। इसमें 3 लाख 34 हजार 564 लोगों को ई केवाईसी होना शेष है।अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर माह समय पर मिल सकेगा मानदेय! डिप्टी सीएम दिया कुमारी की बड़ी पहल
अभी तक बच्चों और बुजुर्गों को छूट
विभागीय मुख्यालय से अभी तक जारी आदेश के अनुसार 5 साल से छोटे बच्चे और बुजुर्गों का डाटा एकत्र किया जा रहा है। इनके निशान नहीं आ रहे हैं। इनको छूट मिले इसके लिए डाटा भेजा जाएगा। करीब 15 प्रतिशत उपभोक्ताओं की ई केवाईसी नहीं हुई है। हालांकि अभी 3 दिन शेष है।4 दिसंबर को राजस्थान सरकार एक साथ लॉन्च करेगी पॉलिसियां
बांसवाड़ा की स्थिति
प्रदेश में बांसवाड़ा 11वें स्थान पर हैं। जिले में 3 लाख 54 हजार 432 राशन कार्ड हैं। इसमें 14 लाख एक हजार 130 की ई केवाईसी होना है। इसमें 2 लाख 17 हजार 952 लोगों को ई केवाईसी शेष है।सीएम भजनलाल बोले, आगामी माह में वितरित होगी बालिकाओं को फ्री साइकिल
डूंगरपुर की स्थिति
प्रदेश में डूंगरपुर 9वें स्थान पर हैं। जिले में 2 लाख 87 हजार 470 राशन कार्ड हैं। इसमें 11 लाख 86 हजार 403 का ई केवाईसी होना है। इसमें 1 लाख 88 हजार 792 लोगों को ई केवाईसी शेष है।Rajasthan News : रेलवे से नया अपडेट, 6 ट्रेनों का बदला रूट, जानें इनके नाम
पूरे प्रदेश की स्थिति पर एक नजर
जिला प्रतिशत बारां – 80.40जालोर – 81.00
उदयपुर – 81.58
राजसमंद – 82.70
अलवर – 83.05
सीकर – 83.76
जोधपुर – 83.90
सिरोही – 83.92
डूंगरपुर – 84.09
धौलपुर – 84.14
बांसवाड़ा – 84.44
चित्तौड़गढ़ – 84.69
दौसा – 84.78
पाली – 84.84
झुंझुनूं – 84.88
बीकानेर – 85.18
करौली – 85.23
भीलवाड़ा – 85.58
बाडमेर – 85.71
जैसलमेर – 86.11
चूरू – 86.15
सवाई माधौपुर – 86.29
भरतपुर – 86.93
गंगानगर – 86.97
हनुमानगढ़ – 87.13
अजमेर – 87.21
झालावाड़ – 87.38
प्रतापगढ़ – 87.83
नागौर – 88.12
टोंक – 88.50
जयपुर – 89.10
कोटा – 89.63
बूंदी – 90.06।