पशुपालन विभाग के डॉ. नित्यानंद पाठक के मुताबिक रविवार को जिले में 574 नए केस की पुष्टि हुई। इससे गत 3 अगस्त से अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार 888 हो गया है। रविवार को गढ़ी उपखंड क्षेत्र के थालीतलाई, भतार और पादेड़ी में दो-दो जबकि नवाघरा, नालपाड़ा, बोरी और खोडन में एक-एक गोवंश की लम्पी से मौत हो गई। हालांकि उपचाराधीन गोवंश में से 1 हजार 220 रिकवर हुए हैं, लेकिन दूसरे गांवों में आवाजाही बनी रहने से संक्रमण में लगातार विस्तार हो रहा है। डॉ. पाठक ने बताया कि विभागीय टीमें संक्रमणग्रस्त इलाकों में उपचार के साथ इससे अछूते करीबी गांवों में रिंग वेक्सीनेशन कर बचाव के प्रयासों में जुटी है।
गाय की मौत पर बिलख उठा परिवार
खोडन. क्षेत्र में उपचार कराने के बावजूद लम्पी से ग्रसित गायें दम तोड़ रही हैं। यहा इसके चलते पशुपालक गटू जगोत की गाय की मौत हो गई। परिवार की आजीविका का सहारा गाय की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। । स्थानीय गोभक्त मण्डल ऐसे पशुपालकों को मदद में जुटा है।
मोहकमपुरा में भी दस्तक
कुशलगढ़ उपखंड के बावलियापाड़ा में दस से ज्यादा केस आने के बाद रविवार को मोहकमपुरा में भी एक गोवंश में लम्पी के लक्षण दिखलाई दिए। पशुपालक ने बताया कि गाय के शरीर पर बड़े बड़े सूजन युक्त धब्बे देख पशुपालन विभाग को सूचना देने पर कंपाउंडर मुकेश ने जांच की। उसने टीका लगाया और गाय को अन्य मवेशियों से अलग बांधने, नीम के पत्तों का धुआं करने सहित अन्य सलाह दी।
लम्पी वायरस से मुक्ति के लिए गायत्री महायज्ञ
गोशाला मन्दारेश्वर महादेव रोड पर गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा गोमाता को लम्पी वायरस से मुक्ति के लिए गायत्री महायज्ञ किया गया। इसमें साधकों ने आहूतियां प्रदान की। प्रचार प्रमुख राजेश भावसार ने बताया कि गोशाला में गोवटेश्वर महादेव एवं गोमाता के सानिध्य मे दिलीप सराफ के मुख्य आतिथ्य एवं हीरालाल पंचाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । यज्ञ के संयोजक व गायत्री शक्ति पीठ के ट्रस्टी डाॅ. दिनेश भट्ट ने समस्त परिजनों का स्वागत अभिनन्दन किया। गायत्री यज्ञ में पुष्पेन्द्र पण्डया, डाॅ. युद्धिष्ठिर त्रिवेदी, जय प्रकाश द्विवेदी, मनोहर जोशी, डाॅ. दीपक द्विवेदी, दिलीप गुप्ता, विक्रमसिंह शाक्य वंशी , विनय भट्ट एवं यज्ञाचार्य सुरेश जोशी के आचार्यत्व मे सम्पन्न हुआ।