scriptमुख्तार अंसारी को जेल में VIP ट्रीटमेंट देना डिप्टी जेलर समेत जेलकर्मियों को पड़ा भारी, योगी सरकार ने किया सस्पेंड | deputy jailer suspended for giving VIP treatment to Mukhtar Ansari | Patrika News
बांदा

मुख्तार अंसारी को जेल में VIP ट्रीटमेंट देना डिप्टी जेलर समेत जेलकर्मियों को पड़ा भारी, योगी सरकार ने किया सस्पेंड

Mukhtar Ansari: पूर्वांचल का माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी बांदा जनपद के मडंल कारागार में बंद है। वहीं उसके बांदा जेल में शिफ्ट होने के बाद से अधिकारी की भी यहां सख्त निगरानी है।

बांदाJun 08, 2022 / 09:47 am

Jyoti Singh

मुख्तार अंसारी को जेल में VIP ट्रीटमेंट देना डिप्टी जेलर समेत जेलकर्मियों को पड़ा भारी, योगी सरकार ने किया सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के बांदा स्थित जेल में माफिया सरगना मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को VIP ट्रीटमेंट देना डिप्टी जेलर सहित 5 जेलकर्मी को भारी पड़ गया। जिसके बाद योगी सरकार ने उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया है। दरअसल सोमवार देर रात जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। बताया जाता है कि इस दौरान उन्हें गेट बंद होने के चलते करीब 15 मिनट इंतजार करना पड़ा था, जिससे दोनों का पारा चढ़ गया और उन्हें जेल में किसी आपत्तिजनक स्थिति की शंका हुई। जब जेल का ताला खुला तो दोनों अफसर जेल कैंपस का बारीकी से निरीक्षण करने में जुट गए।
जेल के अंदर अनियमितताएं देख भड़के डीएम

बताया जाता है कि जेल के निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों को मुख्तार की तन्हाई बैरिक (15 और 16 नंबर) में बड़ी संख्या में दशहरी आम और कीवी सहित कुछ और सामान मौजूद मिला। वहीं मुख्तार की सुरक्षा में लगे जेलकर्मी भी बगैर बॉडी कैम के मिले। मुख्तार अंसारी को लेकर जेल के अंदर अनियमितताएं देख डीएम अनुराग पटेल जेल अधिकारियों पर आग बबूला हो गए। जिसके बाद डिप्टी जेलर सहित अन्य पांच जेलकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़े – नूपुर शर्मा के सपोर्ट में उतरे नरसिंहानंद गिरी महाराज, इस दिन कुरान लेकर जामा मस्जिद में जाने का किया ऐलान

शाशन को पत्र लिख कर की शिकायत

जब डिप्टी जेलर से डीएम और एसपी ने सवाल-जवाब किए तो गोलमोल जवाब मिला। करीब 10:40 बजे जेल परिसर से बाहर आए, जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान मिली अनियमितताओं को लेकर शाशन को पत्र लिख कर जानकारी दी थी। उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जेल पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार ने बांदा जेल के उप कारापाल (डिप्टी जेलर) वीरेशवर प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया और उन्हें जांच होने तक मुख्यालय में रहने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़े – नोएडा सुपरटेक ट्विन टावरों को गिराने के लिए आखिरी तारीख पर लगी मुहर, इस दिन किया जाएगा ध्वस्त

जले में सख्त निगरानी में है मुख्तार अंसारी

गौरतलब है कि पूर्वांचल का माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी बांदा जनपद के मडंल कारागार में बंद है। वहीं उसके बांदा जेल में शिफ्ट होने के बाद से अधिकारी की भी यहां सख्त निगरानी है। इसी कड़ी में मंगलवार देर रात डीएम अनुराग पटेल, एसपी अभिनंदन अपनी एसओजी और भारी पुलिस बल के साथ बांदा जेल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

Hindi News / Banda / मुख्तार अंसारी को जेल में VIP ट्रीटमेंट देना डिप्टी जेलर समेत जेलकर्मियों को पड़ा भारी, योगी सरकार ने किया सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो