script3 बच्चों की मां को पेट्रोल से नहलाकर जिंदा जलाया, 80 फीसदी तक जला शरीर, हालत गंभीर  | Cousin brother burnt a woman by pouring petrol on her 80 percent body has burnt | Patrika News
बांदा

3 बच्चों की मां को पेट्रोल से नहलाकर जिंदा जलाया, 80 फीसदी तक जला शरीर, हालत गंभीर 

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक मामला सामने आया है, जहां मौसेरे भाई ने महिला को पेट्रोल से नहलाकर जिंदा जला दिया। महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बांदाOct 29, 2024 / 03:30 pm

Swati Tiwari

पेट्रोल डालकर महिला को जलाया

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गुस्से में मौसेरे भाई ने महिला को पेट्रोल से नहलाकर जिंदा जला दिया। पास के नाले में कूद कर महिला ने अपनी जान बचाई लेकिन महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गया। परिजनों ने झुलसी महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया है।

महिला को पेट्रोल डालकर जलाया

महिला के पति ने उसे छोड़ दिया था, जिसकी वजह से वह अपनी मां के साथ रह रही थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। रविवार को रात 9 बजे महिला का मौसेरा भाई उसके घर पहुंचा और उसे बाहर चलने को कहा। महिला ने बाहर चलने से साफ मना कर दिया। इसकी वजह से आरोपी को गुस्सा आया और उसने पेट्रोल से भरा बोतल महिला पर डाल दिया और आग लगा दी। 
यह भी पढ़ें

प्रधानाध्यापक ने आठवी के छात्र को डंडे से इतना पीटा कि टूट गई हड्डी

जांच में जुटी पुलिस 

महिला ने पास के नाले में कूदकर डॉक्टरों ने बताया कि महिला 80 फीसदी जल गई थी। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि ये मामला आपसी प्रेम प्रसंग का लग रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। घटना की जांच की जा रही है। 

Hindi News / Banda / 3 बच्चों की मां को पेट्रोल से नहलाकर जिंदा जलाया, 80 फीसदी तक जला शरीर, हालत गंभीर 

ट्रेंडिंग वीडियो