scriptBanda Accident: टांडा- बांदा नेशनल हाईवे पर दो ट्रेलर की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, दोनों गाड़ी के चालक जिंदा जले | Patrika News
बांदा

Banda Accident: टांडा- बांदा नेशनल हाईवे पर दो ट्रेलर की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, दोनों गाड़ी के चालक जिंदा जले

Banda Accident: टांडा- बांदा नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के कारण दो ट्रेलर की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। दोनों गाड़ी के चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई।

बांदाJan 19, 2025 / 04:33 pm

Mahendra Tiwari

Banda Accident

दोनों वाहनों में लगी आग

Banda Accident: टांडा- बांदा नेशनल हाईवे पर रविवार को अत्यधिक कोहरा होने के कारण गिट्टी भरे ट्रेलर की सामने से आ रही खाली ट्रेलर से जोरदार आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। दोनों गाड़ी के चालक केबिन में फंस जाने के कारण उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जबकि गिट्टी भारी वाहन के खलासी ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचा ली।
Banda Accident: टांडा बांदा नेशनल हाईवे पर कबरई से गिट्टी लेकर रायबरेली जा रहा ट्रेलर जैसे ही बांदा जिले के तिंदवारी थाना के गांव जसईपुर के पास पहुंचा फतेहपुर जनपद से आ रहे टेलर से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। सुबह-सुबह खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर मदद के लिए पहुंचे। लेकिन आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। इस बीच गिट्टी भारे वाहन के रायबरेली के रहने वाले खलासी हसमत अली ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। जबकि दोनों वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से उनके चालक फंसे रहे। इससे गिट्टी भारे वाहन के चालक रायबरेली जिले के महाराजगंज चरी का पुरवा के रहने वाले 23 वर्षीय नीरज यादव व खाली वाहन के चालक अमेठी टिकरी गांव के रहने वाले 24 वर्षीय सुनील यादव उसी में फंसे रह गए। जिससे दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Balrampur Accident: बलरामपुर में कार ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत बुझ गया घर का चिराग

क्षेत्राधिकारी बोले- अभी दो के मौत की सूचना

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। रूट डायवर्जेंट कर यातायात को नियंत्रित किया गया है। दोनों जले वाहन को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी दो के मौत की सूचना है। आवागमन बहाल करा दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Banda / Banda Accident: टांडा- बांदा नेशनल हाईवे पर दो ट्रेलर की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, दोनों गाड़ी के चालक जिंदा जले

ट्रेंडिंग वीडियो