Breaking: महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग की लपटों में समाया टेंट सिटी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के टेंट सिटी में आग लग गई है। झूंसी की तरफ लगी इस आग में टेंट सिटी का इलाका चपेट में आ गया है। रेलवे ब्रिज के तरफ लगी इस आग में दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। आइये बतात हैं क्या है पूरा मामला ?
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के झूंसी क्षेत्र की टेंट सिटी में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। यह घटना रेलवे ब्रिज के नजदीक हुई, जहां टेंट सिटी का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। इस घटना में जानमाल के नुकसान की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Hindi News / Prayagraj / Breaking: महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग की लपटों में समाया टेंट सिटी