सीआरपीएफ व कोबरा जवानों को बांधा रक्षा सूत्र
राष्ट्र रक्षा सूत्र बंधन समिति बालाघाट की पहल
सीआरपीएफ व कोबरा जवानों को बांधा रक्षा सूत्र
बालाघाट. राष्ट्र रक्षा सूत्र बंधन समिति इकाई बालाघाट की बहनों ने 208 कोबरा बटालियन व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को राखी बांधी। समिति की जयश्री राय के मार्गदर्शन एवं जिलाध्यक्ष सुषमा नाविक के नेत्तव में यह आयोजन किया गया।
208 कोबरा बटालियन के विशेष निवेदन को स्वीकार करते हुए समिति की बहनें किरनापुर बडग़ांव पहुंची थी। जहां पूर्व से इंतजार करते जवानों ने बहनों का भव्य स्वागत किया एवं कोबरा अमित कुमार के निर्देशानुसार नरेश पवार द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्बोधन में समिति की अध्यक्ष सुषमा नाविक ने कहा कि वे अपनी टीम के साथ अपने सैनिक भाईयों की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना लें उन्हें राखी बांधने आई हैं। क्योंकि, हमारे सैनिक भाई हमारी सुरक्षा की खातिर अपनी बहनों व परिवार के बीच नहीं जा पाते। उन्हें बहनों की कमी ना खले, इसलिए बहन की कमी पूरी करने पहुंंची है। इसके बाद सर्वप्रथम नरेश पवार द्वितीय कमान अधिकारी की कलाई में नन्हीं बहन विधि नाविक ने राखी बांधी। इसके बाद परवीन कुमार यादव, शुभम गुप्ता, दयाकिशन, अस्सिटेंट उप कमांडेट सहित करीब 50 कोबरा कमांडों को समिति की बहनों ने राखी बांधी। द्वितीय कमान अधिकारी पवार ने बहनों को तोहफा स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर सभी भाई-बहनों के चेहरे दमकते हुए नजर आए।
यह रहे शामिल
पूरे कार्यक्रम में विधि नाविक, सुषमा नाविक, लक्ष्मी मर्सकाले, अर्चना माहुरकर येरपुड़े, श्रद्धा फाये, श्रेया माहुरकर, वर्षा परमार, नीमा पांडे, नंदिनी वर्मा, हर्षिता मुनेश्वर, महिमा टांक, प्रतिमा डोंमड़े, स्मिता डोमड़े, किरण हेडगें (नागपुर), काव्या वर्मा, सुमन वर्मा, मंजय भंसाली, सचिन नाविक, पवन बोरीकर, विप्लव नाविक, मनोज वर्मा, राजू नेवारे शामिल थे। सोनेवानी कैम्प में जवानों ने बहनों के लिए भोजन की व्यवस्था कर भोजन कराया। पूरे कार्यक्रम में विधि नाविक, सुषमा नाविक, लक्ष्मी मर्सकाले, अर्चना माहुरकर येरपुड़े, श्रद्धा फाये, श्रेया माहुरकर, वर्षा परमार, नीमा पांडे, नंदिनी वर्मा, हर्षिता मुनेश्वर, महिमा टांक, प्रतिमा डोंमड़े, स्मिता डोमड़े, किरण हेडगें (नागपुर), काव्या वर्मा, सुमन वर्मा, मंजय भंसाली, सचिन नाविक, पवन बोरीकर, विप्लव नाविक, मनोज वर्मा, राजू नेवारे शामिल थे। सोनेवानी कैम्प में जवानों ने बहनों के लिए भोजन की व्यवस्था कर भोजन कराया।
Hindi News / Balaghat / सीआरपीएफ व कोबरा जवानों को बांधा रक्षा सूत्र