Bahraich Road Accident:
बहराइच जिले के गोंडा- बहराइच हाईवे पर एक स्कूल के पास दो कार की आमने-सामने की टक्कर में एक कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में नगरौर के रहने वाले मुश्ताक अली (44), फातिमा बानो (45), अल्लन (65) और चालक अल्लन उल्ला घायल हो गए। वही एक अन्य घटना में हरदी थाना के केदारपुर उदयपुरवा के रहने वाले साइकिल सवार रमेश कुमार (42) को गांव के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। शहर के दोनक्का तिराहे पर ट्रैक्टर-टॉली और कार की भिंड़त हो गई। टक्कर से ट्रैक्टर चालक ज्वाला घायल हो गया। कार सवारों को चोट नहीं लगी।
दुर्घटना में सेवानिवृत्ति माली की मौत
डीएम कार्यालय से वर्ष 2008 में माली पद से सेवानिवृत्त हुए थे। रिक्खीराम (75) वर्ष साइकिल से दवा लेने गोलवाघाट गए थे। घाट के पास ही मोपेड सवार ने टक्कर मार दी थी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज चल रहा था। रविवार की देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।रामगांव थानाध्यक्ष आलोक सिंह ने बताया नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा होगा। परिजनों ने थाना पर मौत की सूचना नहीं दी।