भारत में 7 रुपये महंगा हो सकता है पेट्रोल, सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला!
कुपोषित बच्चों के पैदा होने की बताई वजह
बागपत जिले के दिल्ली यमुनोत्री हाइवे के पास स्थित गेट वे पब्लिक स्कूल में पर्यावरण सरक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर राज्यपाल ने मंच से जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज केमिकल ओर पर्यावरण के चलते बच्चे भी कुपोषित पैदा हो रहे है। खुशी होती है कि उत्तर प्रदेश समृद्ध प्रदेश बन गया है और सभी के पास पक्के मकान है, लेकिन हमारे बच्चे भी तो स्वस्थ होने ओर बच्चों को भी पक्का ओर स्वस्थ करना है। इसके लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। जिस तरह से 5 – 6 साल पहले देश मे पोलियो फैल रहा था। उसे रोकने के लिए लोगों ने कदम बढ़ाया। इसी वजह से आज देश पोलियो मुक्त कर दिया।
युवती का कराया धर्म परिवर्तन, किसी तरह बचकर पहुंची घर तो वहां भी पहुंच गये आरोपी और फिर…
देश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए आगे आना पड़ेगा
राज्यपाल ने आगे कहा कि इसी तरह से प्रदूषण से भी देश को मुक्त करना होगा। जब एक किलो का बच्चा पैदा होता है, तो सरकार उसके खान पान आदि पर लाखोंं रुपये खर्च करती है। लेकिन हम हमारे मन में ये नहीं आता कि हमारे घर मे जो बच्ची है। वो भी कुपोषित है या नहीं। उसका पता करवाऊं क्योंकि वो तो ऐसे ही बड़ी हो जाएगी। वहीं उन्होंने टॉयलेट बनने पर देश की महिलाओं की तरफ से देश के प्रधसनमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि अब 90 प्रतिशत घरों में टॉयलेट है। राज्यपाल ने कहा कि मैं भी गांव में पली और बढ़ी हूं। हम देखते थे कि जब अंधेरा हो जाता था। कई महिलाएं एकत्र होकर हाथ मे लौटा लेकर जाती थी। अब प्रधानमंत्री ने महिलाओं को इज्जत दिलवाई है।