scriptPM के जन्मदिन पर यूपी के बागपत में पहुंचीं राज्यपाल ने कहा- इस वजह से कुपोषित पैदा हो रहे बच्चे- देखें वीडियाे | up governor anandiben patel reached in bagpat occasion on pm birthday | Patrika News
बागपत

PM के जन्मदिन पर यूपी के बागपत में पहुंचीं राज्यपाल ने कहा- इस वजह से कुपोषित पैदा हो रहे बच्चे- देखें वीडियाे

Highlights

बागपत जिले में पहली बार पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
हवन यज्ञ के बाद महिला अस्पताल का किया निरीक्षण
कुपोषित बच्चों से लेकर पर्यावरण को लेकर लोगों को किया जागरूक

बागपतSep 17, 2019 / 05:28 pm

Nitin Sharma

rajyepal.jpg

बागपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बागपत जिले में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हवन यज्ञ में आहुतियां दी। इसके साथ ही वह जिला अस्पताल में पहुंची। जहां उन्होंने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही वार्ड में उन्होंने कुपोषित बच्चों का भी हाल चाल किया। जिसके बाद राज्यपाल ने स्कूल पहुंचकर लोगों को संबोधित किया।

भारत में 7 रुपये महंगा हो सकता है पेट्रोल, सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला!

 

कुपोषित बच्चों के पैदा होने की बताई वजह

बागपत जिले के दिल्ली यमुनोत्री हाइवे के पास स्थित गेट वे पब्लिक स्कूल में पर्यावरण सरक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर राज्यपाल ने मंच से जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज केमिकल ओर पर्यावरण के चलते बच्चे भी कुपोषित पैदा हो रहे है। खुशी होती है कि उत्तर प्रदेश समृद्ध प्रदेश बन गया है और सभी के पास पक्के मकान है, लेकिन हमारे बच्चे भी तो स्वस्थ होने ओर बच्चों को भी पक्का ओर स्वस्थ करना है। इसके लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। जिस तरह से 5 – 6 साल पहले देश मे पोलियो फैल रहा था। उसे रोकने के लिए लोगों ने कदम बढ़ाया। इसी वजह से आज देश पोलियो मुक्त कर दिया।

युवती का कराया धर्म परिवर्तन, किसी तरह बचकर पहुंची घर तो वहां भी पहुंच गये आरोपी और फिर…

देश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए आगे आना पड़ेगा

राज्यपाल ने आगे कहा कि इसी तरह से प्रदूषण से भी देश को मुक्त करना होगा। जब एक किलो का बच्चा पैदा होता है, तो सरकार उसके खान पान आदि पर लाखोंं रुपये खर्च करती है। लेकिन हम हमारे मन में ये नहीं आता कि हमारे घर मे जो बच्ची है। वो भी कुपोषित है या नहीं। उसका पता करवाऊं क्योंकि वो तो ऐसे ही बड़ी हो जाएगी। वहीं उन्होंने टॉयलेट बनने पर देश की महिलाओं की तरफ से देश के प्रधसनमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि अब 90 प्रतिशत घरों में टॉयलेट है। राज्यपाल ने कहा कि मैं भी गांव में पली और बढ़ी हूं। हम देखते थे कि जब अंधेरा हो जाता था। कई महिलाएं एकत्र होकर हाथ मे लौटा लेकर जाती थी। अब प्रधानमंत्री ने महिलाओं को इज्जत दिलवाई है।

Hindi News / Bagpat / PM के जन्मदिन पर यूपी के बागपत में पहुंचीं राज्यपाल ने कहा- इस वजह से कुपोषित पैदा हो रहे बच्चे- देखें वीडियाे

ट्रेंडिंग वीडियो