scriptकाम से हटाने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने के विरोध में सफाई कर्मियों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी | workers warned of religious conversion in protest against removal from work and misbehavior with women | Patrika News
बागपत

काम से हटाने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने के विरोध में सफाई कर्मियों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

Baghpat News: यूपी के बागपत में सफाई कर्मियों ने ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने नए ठेकेदार पर महिलाओं के साथ अभद्रता और काम से हटाने का आरोप लगाया है।

बागपतNov 17, 2024 / 02:07 pm

Swati Tiwari

Baghpat News: बागपत जिले के नगर पालिका परिषद में रविवार सुबह सफाईकर्मियों ने ठेकेदार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। सफाईकर्मियों ने नए ठेकेदार पर महिलाओं के साथ अभद्रता और काम से हटाने का आरोप लगाया है। उन्होंने सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन की चेतावनी देते हुए इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाए। वहां पहुंचकर पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत करवाया

बिना नोटिस दिए काम से हटाने का आरोप 

प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का कहना है कि वह नगर पालिका में पिछले 20-25 साल से सफाई कर्मी के तौर पर काम कर रहे हैं। पिछले हफ्ते नगर पालिका ने सफाई का ठेका लेने के एक ठेकेदार को दे दिया गया। सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने उन्हें नोटिस दिए बिना ही काम से हटाने की धमकी दी है। 
यह भी पढ़ें

संगत से गुण होत है संगत से गुण जाय…सपा को नहीं मिली है अच्छी संगत, केशव प्रसाद मौर्य का कसा तंज

सामूहिक रूप से इस्लाम कबूल करने की चेतावनी

ठेकेदार ने महिलाओं के साथ अभद्रता की थी। इसके विरोध में उन्होंने प्रदर्शन कर शिकायत दी थी, लेकिन अभी कोई सुनवाई नहीं की गई। इसी कारण उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस पर जल्द ही सुनवाई नहीं हुई तो वाल्मीकि समाज के लोग सामूहिक रूप से इस्लाम अपना लेंगे। 

Hindi News / Bagpat / काम से हटाने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने के विरोध में सफाई कर्मियों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो