हार्ट अटैक से हुई मौत
बच्ची अपनी मां श्वेता के साथ नाना के घर पर रहती थी। गुरुवार की सुबह बच्ची स्कूल गई थी। दोपहर में खेलते वक्त बच्ची के सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। हादसे के बाद पूरे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही बच्ची के मामा स्कूल पहुंचे और आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत की खबर सुनकर पिता को गहरा सदमा लगा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही वह न तो किसी का फोन रिसीव कर रहे हैं, न ही गांव आ रहे हैं। बताया गया कि पुलिस ने फोन कर संदीप को पोस्टमॉर्टम हाउस आने को कहा, इस पर उसने सही से जवाब भी नहीं दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वह स्कूल पहुंचे लेकिन बच्ची को तब तक हॉस्पिटल ले जाया जा चुका था। बच्ची की मां श्वेता और पिता संदीप के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था इसी कारण से वह लंबे समय से साथ नहीं रह रहे थे। मृतका के पिता यूपी पुलिस में हैं। बच्ची की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है।