scriptसाइबर ठगी का नया तरीका: स्कूल संचालक से 58.85 लाख रुपए की ठगी, जानें कैसे हुआ? | Cyber fraud new method: School operator cheated of Rs 58.85 lakh | Patrika News
कानपुर

साइबर ठगी का नया तरीका: स्कूल संचालक से 58.85 लाख रुपए की ठगी, जानें कैसे हुआ?

Cyber fraud new method School operator cheated कानपुर में स्कूल संचालक से 58.85 लाख रुपए की साइबर ठगी की गई है। जिसका तरीका जानकर हैरान हो जाएंगे। साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर स्कूल संचालक को अपनी बातों में फंसा लिया। चार बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है

कानपुरJan 15, 2025 / 03:44 pm

Narendra Awasthi

स्कूल संचालक हुआ साइबर ठगी का शिकार
Cyber fraud School operator cheated of Rs 58.85 lakh कानपुर में स्कूल संचालक से 58.85 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर यह ठगी की है। स्कूल संचालक ने थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला काकादेव थाना क्षेत्र का है।‌ थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए साइबर थाना को भी लगाया गया है। ‌
यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस का खंडन: चल-अचल संपत्ति का विवरण नहीं भरने वाले पुलिसकर्मियों को वेतन नहीं खबर झूठी

उत्तर प्रदेश के काकादेव थाना क्षेत्र के गीता नगर निवासी देवेंद्र कुमार कनौजिया ने काकादेव थाना में तहरीर देकर बताया है कि बीते 1 दिसंबर को सुबह उनके पास फोन आया। जिसमें बताया गया कि क्रेडिट कार्ड का सत्यापन करना है। सामने वाले ने अपना परिचय बैंक कर्मचारी रूप में दिया।‌ क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी और बताया कि कार्ड को अपडेट करना है। नहीं तो यह बंद हो जाएगा। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तो रुकने का नाम नहीं लिया।

ऐप डाउनलोड करवाया

देवेंद्र कुमार कनौजिया ने बताया कि फोन करने वालों ने ऐप डाउनलोड कराया। जिसके डाउन होते ही उनका फोन हैक हो गया और क्रेडिट कार्ड से 89,872 रुपए तीन बार में ट्रांसफर कर लिए गए। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका‌। एक्सिस बैंक और एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भी पैसे ट्रांसफर कर लिए गए। एक्सिस बैंक के सेविंग अकाउंट से 50 लाख 590 रुपए भी ट्रांसफर कर लिए। आइसीआइसीआइ बैंक की शास्त्री नगर शाखा में स्कूल का अकाउंट है। जहां से 95 हजार और 7 लाख ट्रांसफर किए गए।‌

क्या कहते हैं थाना प्रभारी?

देवेंद्र कुमार कनौजिया की तहरीर काकादेव थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मनोज भदोरिया ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए साइबर क्राइम को भी लगाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की साइबर अपराध होने पर तत्काल इसकी शिकायत 1930 पर करें। संबंधित थाना और साइबर थाना को भी इस मामले की जानकारी दें। जिससे फ्रॉड की गई रकम को वापस लाया जा सके।

Hindi News / Kanpur / साइबर ठगी का नया तरीका: स्कूल संचालक से 58.85 लाख रुपए की ठगी, जानें कैसे हुआ?

ट्रेंडिंग वीडियो