scriptCoronavirus: 2 जमाती और मिले कोरोना पॉजिटिव, यूपी के इस जिले में मरीजों की संख्या हुई सात | two Jamati and Corona positive found in Baghpat | Patrika News
बागपत

Coronavirus: 2 जमाती और मिले कोरोना पॉजिटिव, यूपी के इस जिले में मरीजों की संख्या हुई सात

Highlights
. जनपद में दो और कोरोना के मरीज मिलने से मचा हड़कंप . औशिक्का गांव से पकड़े गए थे 35 जमाती. गांव को सैनेटाइज कर सील किया गया
 

बागपतApr 12, 2020 / 08:40 am

virendra sharma

corona
बागपत। जनपद में दो और कोरोना के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। औशिक्का गांव से पकड़े गए 35 जमातियों की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन अब कड़े इंतजाम करने में जुट गया है। रटौल गांव के बाद अब बडौत के औशिक्का गांव में भी कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए है। औशिक्का गांव में जमातियों में से दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गयी है।
जनपद में दुबई से आए एक व्यक्ति को कोरोना की पुष्टि हुई थी। यह जनपद के सरूरपुर गांव का रहने वाला है। उसका उपचार दिल्ली के एक अस्पताल में किया जा रहा है। हालांकि उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। जिसके बाद दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज का मामला सामने आया है और बागपत में भी जमातियों को तलाश करने की कवायद तेज कर दी गयी।
रटौल गांव में 17 नेपाली जमातियों को निकाला गया और उन्हें क्वारंटाइन कराया गया। इनमें चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। रटौल गांव को सैनेटाइज करते हुए सील कर दिया गया है। अब बडौत कोतवाली से मिले 35 जमातियों की भी रिपोर्ट प्रशासन को मिली है। जिसमें दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों जमाती बिहार के रहने वाले है। निजामुद्दीन मरकज से बागपत पहुंचे थे। डीएम शकुंतला गौतम ने इसकी पुष्टि की है।

Hindi News / Bagpat / Coronavirus: 2 जमाती और मिले कोरोना पॉजिटिव, यूपी के इस जिले में मरीजों की संख्या हुई सात

ट्रेंडिंग वीडियो