scriptयूपी के बड़ौत के एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए लहूलुहान | seven persons injured in a lpg cylinder blast in baghpat | Patrika News
बागपत

यूपी के बड़ौत के एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए लहूलुहान

एसपी और डीएम ने मौके पर पहुंचकर हालात का लिया जायजा
गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर किया गया रेफर

बागपतDec 17, 2019 / 12:16 pm

Iftekhar

blast4.jpeg

बागपत. बड़ौत नगर की पट्टी मेहर में सोमवार की शाम अचानक घरेलू गैस का सिलेंडर फटने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सिलेंडर फटते ही तेज धमाके के साथ मकान धवस्त हो गया। इस दौरान मकान के मलबे में दबकर वृद्ध दंपति और उनका पांच साल का पोता घायल हो गया, जबकि आग की चपेट में आकर पड़ोस के सात लोग भी झुलस गए।

यह भी पढ़ें: प्याज के बाद अब आलू की कीमत में लगी आग, एक दिन में 20-30 रुपये किलो हुआ महंगा

blast.jpeg

पट्टी मेहर के रहने वाले एडवोकेट रवि के मकान पर सोमवार को उनके पिता सुनील जैन और माता उर्मिला जैन मौजूद थे। परिवार के बाकी सदस्य घर से बाहर थे। शाम के समय उर्मिला जैन रसोई गैस पर खाना बना रही थी। इस दौरान सिलेंडर में आग लग गई। वह रसोई से बाहर निकल गई। उन्होंने शोर मचा दिया। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग उधर दौड़े कि अचानक तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया, जिससे मकान पूरी तरह धवस्त हो गया।

यह भी पढ़ें- CAA के खिलाफ जारी प्रदर्शन के समर्थन में उतरी भीम आर्मी , दिल्ली में रैली का किया ऐलान

blast4.jpeg

मलबे के नीचे दबकर दंपति घायल हो गया। इस दौरान उधर से गुजर रहे कुलदीप, मनोज, विकास और गौरव आग की चपेट में आ गए। उनके पड़ोस में रहने वाली एक छोटी बच्ची अनमोल उसकी मां सुमन और एक अन्य महिला मंजू भी झुलस गई। तेज धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने भागकर राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया और घायलों व मलबे में दबे लोगों की जान बचाई। लोगों ने हिम्मत जुटाकर घायल दंपति को मलबे के नीचे से निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, गठना की गंभीरता को देखते हुए काफी देर तक मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा। डीएम शकुंतला गौतम और एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों का हाल जाना।

Hindi News / Bagpat / यूपी के बड़ौत के एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए लहूलुहान

ट्रेंडिंग वीडियो