scriptकोरोना कर्मवीर: अपना सब कुछ त्यागकर लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे डॉक्टर, 22 दिन से नहीं गए घर | doctors saving life of people in lockdown | Patrika News
बागपत

कोरोना कर्मवीर: अपना सब कुछ त्यागकर लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे डॉक्टर, 22 दिन से नहीं गए घर

Highlights:
-ये 3 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक स्कैनिंग कर चुके हैं
-इन डॉक्टरों ने 22 दिन से अपना घर नहीं देखा
-ये 22 दिन से यहीं पर ड्यूटी पर डटे हुए हैं

बागपतApr 15, 2020 / 07:20 pm

Rahul Chauhan

photo6104893440140618073.jpg
बागपत। कोरोना के खिलाफ कोरोना वॉरियर आज भी अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। ये लोग अपना सब कुछ त्यागकर लोगों की जिंदगी बचाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में बागपत जनपद के डूंडाहेड़ा चेक पोस्ट पर तैनात डॉ मनीष त्यागी पिछले 22 दिनों से यहां ड्यूटी दे रहे हैं। जिनके साथ उनके एक फार्मेसिस्ट संजीव सांगवान और उनके दो ओर सहयोगी भी ड्यूटी पर लगे हैं।
यह भी पढ़ें

पति ने पुलिस को किया फोन, बोला- पत्नी बिना मास्क के बाहर घूम रही है

इनका कहना है कि ये 3 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक स्कैनिंग कर चुके हैं। इन डॉक्टरों ने 22 दिन से अपना घर नहीं देखा। 22 दिन से यहीं पर ड्यूटी पर डटे हुए हैं। डॉ मनीष त्यागी का कहना है कि उनका परिवार जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर है। घर मे दो बच्चे हैं, लेकिन यह 20 किलोमीटर का सफर वह 22 दिन में भी तय नहीं कर पाए। कोरोना के खतरे को देखते हुए परिवार से मिलना खतरे से खाली नहीं है। जिसके डर के चलते परिवार से दूरी बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें

Lockdown 2 शुरू होते ही यूपी पुलिस ने सैनिटाइज की अपनी लाठी

वहीं फार्मेसिस्ट संजीव कुमार सांगवान का भी कहना है कि उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, लेकिन उनसे मिले भी 22 दिन हो चुके हैं। जब से लॉकडाउन की घोषणा की गई है तभी से वह अपनी ड्यूटी पर लगे हुए हैं, फोन पर ही बच्चो से देखना होता है।

Hindi News / Bagpat / कोरोना कर्मवीर: अपना सब कुछ त्यागकर लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे डॉक्टर, 22 दिन से नहीं गए घर

ट्रेंडिंग वीडियो