यह भी पढ़ें: सीएम योगी के दौरे से पहले संतोष मेडिकल कॉलेज में नर्सों ने किया विरोध-प्रदर्शन, चौंकाने वाली है वजह
धाम प्रबंध समिति ने उनके लिए 25 कमरे अलॉट कर दिए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के घरों पर जाने पर भी रोक लगा दी गई है। तहसील प्रशासन ने इनके ठहरने की व्यवस्था धर्मनगरी बड़ागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम में की है। अब ड्यूटी के बाद ये सभी धाम में पहुंचा करेंगे। वहीं, अपने अपने रूम में आराम फरमा एंगे। इसके बाद वहीं, से रोज ड्यूटी पर अस्पताल पहुंचा करेंगे।
यह भी पढ़ें: संतोष मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, 100 बेड के आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण
यह सब व्यवस्था कराने के लिए एसडीएम खेकड़ा राजपाल सिंह ने मंगलवार को बडागांव त्रिलोक तीर्थधाम पहुंचकर डॉक्टरों के लिए रहने के लिए व्यवस्था देखी और उनको दी जाने वाली सभी सुविधाओें के लिए मंदिर समीति से बात की। डक्टरों को अपने परिवार से दुर रखकर डाक्टरों के परिवारों को सुरक्षित रखने की तैयारी कर दी गयी है। बता दे कि कुछ ऐसे केस सामने आये थे, जिसमें कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों के परिजन भी बीमारी का शिकार हो गये थे, जिसके बाद शासन से इस तरह के कदम उठाने के लिए कहा गया था।