पर्यटन सुविधाओं में इजाफा अयोध्या तीर्थ विकास परिषद की ओर से प्रस्ताव दिया गया है। कैबिनेट में प्रस्ताव पास होते ही इन योजनाओं पर कार्य शुरू हो जाएगा। तीर्थ विकास परिषद अयोध्या में घाटों, मंदिरों और अन्य आधारभूत सुविधाओं को विकसित करेगी। अयोध्या व आसपास के इलाके को प्राधिकरण अपनी सीमा में लेकर विकसित करेगा, जिससे कि बड़े नामी गिरामी फाइव स्टार होटलों की आमद यहां बनी रहे। शहर को इस तरह से बनाने का कार्य किया जाएगा कि यहां पर्यटन को बढ़ावा मिले।
धार्मिक पर्यटन तौर पर निखरे अयोध्या बनारस की तरह अयोध्या को प्रमुख धार्मिक पर्यटन के तौर पर निखारा जाएगा। अयोध्या विकास प्राधिकारण की सीमओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि आसपास के इलाकों की सूरत भी बदल सके। अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने का भी प्रस्ताव है। हालांकि, इस योजना पर काम करने के लिए सात से आठ साल का समय लग सकता है। लेकिन लखनऊ व बनारस में विश्वस्तरीय एयरपोर्ट पहले से मौजूद हैं। यहां से अयोध्या तक पहुंचना आसान हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
काशी-अयोध्या राजमार्ग की भी तैयारी एयरपोर्ट के साथ ही काशी-अयोध्या राजमार्ग को भी दो साल के अंदर बनाए जाने की कोशिश की जा रही है। इस पर इस तरह से काम किया जाएगा कि सड़कें एकदम सपाट व गड्डामुक्त हों। यात्री जब लखनऊ एयरपोर्ट उतरें तो अयोध्या जाएं या चाहे बनारस, उन्हें सड़कें एकदम साफ व सपाट मिलें।