जगदंबिका पाल ने क्या कहा ?
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि राहुल गांधी मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं। प्रणब दादा की बेटी ने कहा कि हमारे योगदान को कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने उपेक्षा किया है। पीवी नरसिम्हाराव का अंतेष्टि ने नहीं होने दिया तह इन्होने दिल्ली में।
इस स्तर की राजनीति करेंगे राहुल ?
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने उनके(डॉ. मनमोहन सिंह) परिवार और मल्लिकार्जुन खरगे को सूचित कर दिया कि उनका स्मारक बनेगा। उनके दाह-संस्कार में स्वयं महामहिम राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित हमसब लोग गए। हमने वक़्फ़ के जेपीसी को अड्जॉर्नेड करके शोक संवेदना व्यक्त की। इस स्तर की राजनीति करेंगे राहुल इसीलिए उनको जनता ने ठुकरा दिया है। अवधेश प्रसाद ने क्या कहा ?
अवधेश प्रसाद सिंह ने डॉ. मनमोहन सिंह को याद करते हुए कहा कि देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में उनका अहम योगदान रहा है। उनके निधन के बाद आरोप लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया। कांग्रेस पार्टी ने डॉ. मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया उनके सामान इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है।