मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त की संवेदना
उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आचार्य किशोर कुणाल का निधन धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को प्रभु श्रीराम के चरणों में स्थान मिले और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्राप्त हो।
डिप्टी सीएम ने भी जताया दुख
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि आचार्य किशोर कुणाल का निधन अत्यंत दुखद है और यह धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है। ब्रजेश पाठक ने भी अपने संदेश में कहा कि उनका जाना पूरे समाज के लिए एक गहरी क्षति है। क्या है आचार्य किशोर कुणाल का योगदान
लोगों की मानें तो पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल ने राम मंदिर निर्माण के लिए न केवल रुपयों का दान दिया बल्कि राम मंदिर से जुड़े मुकदमे में महत्वपूर्ण साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव के रूप में उन्होंने राम मंदिर के पास स्थित अमावा मंदिर और राम रसोई का संचालन किया जहां रोजाना 5000 श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह उनकी सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है।