scriptबड़ी खबर : बाबरी बनाने वाले मीर बाकी के वंशजो ने कहा रामलला के लिए हम जमीन देने को तैयार | Meer Baki Vanshaj Raji hasan Support On Ram Mandir Nirman In ayodhya | Patrika News
अयोध्या

बड़ी खबर : बाबरी बनाने वाले मीर बाकी के वंशजो ने कहा रामलला के लिए हम जमीन देने को तैयार

अयोध्या से सटे सहनवा गाँव में आज भी मौजूद है मीर बाकी की मजार और उनके वंशज

अयोध्याFeb 11, 2018 / 03:35 pm

अनूप कुमार

Meer Baki Vanshaj Raji hasan Support On Ram Mandir Nirman In ayodhya
अयोध्या . देश की सबसे बड़ी अदालत में चल रहे देश के सबसे बड़े मुकदमे में इस वक्त सुनवाई का दौर शुरू हो चुका है . अयोध्या में विवादित भूमि पर भगवान राम का अधिकार होगा या कोर्ट के फैसले पर एक बार फिर से बाबरी मस्जिद तामीर होगी इस कशमकश के हल के लिए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अब तक 2 तारीखें मुकर्रर कर केस को अंजाम तक पहुंचाने के लिए शुरुआत की जा चुकी है अब इस मुकदमे में तीसरी तारीख 14 मार्च तय की गई है और इस बीच दोनों ही पक्ष कारों को यह निर्देश दिए गए हैं कि साक्ष्यों और सबूतों में पेश की गई किताबों का अनुवाद भी करा लिया जाए . जहां एक और सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या में राम मंदिर बाबरी मस्जिद मुकदमे के हल के लिए सुनवाई चल रही है वही कोर्ट के फैसले से पहले आपसी सुलह समझौते के जरिए इस विवाद के हल के प्रयास के लिए लगी हुई लगभग आधा दर्जन संस्थाओं के सदस्य बदस्तूर नित नए फार्मूले पेश कर रहे हैं . अयोध्या में विवादित भूमि पर बाबरी मस्जिद होने का दावा करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों में एक पक्ष ऐसा भी सामने आया है जिसने खुद को मीरबाकी का वंशज बताते हुए उस मस्जिद पर खुद के अधिकार होने और अब उस स्थान को हिंदू पक्ष को सौंपने की वकालत की है .
अयोध्या से सटे सहनवा गाँव में आज भी मौजूद है मीर बाकी की मजार और उनके वंशज

बताते चलें कि मीर बाकी वही शख्स है जिसने बाबरी मस्जिद का निर्माण 1500 ईसवी में कराया था अब उनके वंशज इस विवाद के हल के लिए आगे आए हैं और उन्होंने पत्र लिखकर आपसी समझौते की बात कही है और विवादित भूमि से दूर मस्जिद निर्माण के लिए गांव में जमीन देने का प्रस्ताव भी दिया है . बताते चलें राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में समाधान को लेकर पहले से ही मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से मिल चुके हैं . इस मुलाकात का स्वागत करते हुए अयोध्या में मीर बाकी के वंशजों में से एक बाबरी मस्जिद के मुतव्वली रहे सैयद कल्बे हसन के पौत्र रजी हसन ने पत्र लिखकर यह कहा है कि यदि पक्षकारों के बीच आपसी समझौता हो जाता है तो वह अयोध्या से सटे ग्रामीण क्षेत्र सहनवा गांव में मस्जिद के लिए जमीन देने को तैयार हैं .
मीर बाकी के वंशजों ने श्री श्री रविशंकर और मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड और सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्यों की सुलह की पहल को सराहा

बताते चलें कि सहनवा में ही मीर बाकी कि मजार भी है अयोध्या में बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि मामले के सुलह के लिए एक नए पक्ष के रूप में मीर बाकी के वंशजों के रूप में जो लोग सामने आए हैं उनमें बाबरी मस्जिद के मुतव्वली रहे ,सैयद मोहम्मद जकी के पुत्र सैयद गुलाम असगर बाबरी मस्जिद के अंतिम मुतव्वली रहे सय्यद जव्वाद हुसैन के भतीजे वकार अहमद और परिवार के बूढ़े बुजुर्ग लोगों के अलावा सहनवा गांव के पूर्व उपप्रधान रहे सैयद मोहम्मद इलियास समेत अन्य लोगों का कहना है कि यदि देश में हिंदू और मुसलमानों के बीच एकता और भाईचारा बनाने के उद्देश्य से अयोध्या में मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुन्नी वक्फ बोर्ड मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड कोई समझौता करता है तो हम सहनवा गांव में मस्जिद के निर्माण के लिए भूमि देने को तैयार हैं .

Hindi News / Ayodhya / बड़ी खबर : बाबरी बनाने वाले मीर बाकी के वंशजो ने कहा रामलला के लिए हम जमीन देने को तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो