scriptLavanya Tripathi: ‘अंडाला राक्षसी’ से पॉपुलर हुई लावण्या ने नशे में इस हीरो को किया था किस, आप जानते हैं ये कहानी! | Actress Lavanya Tripathi kissed Hero when she was drunk | Patrika News
अयोध्या

Lavanya Tripathi: ‘अंडाला राक्षसी’ से पॉपुलर हुई लावण्या ने नशे में इस हीरो को किया था किस, आप जानते हैं ये कहानी!

Lavanya Tripathi: साल 1990 में 15 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के अयोध्या शहर में जन्मी फिल्म अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी की इंगेजमेंट हो गई है। लावण्या त्रिपाठी अभिनेत्री के साथ मॉडल और नृत्यांगना भी हैं।

अयोध्याJun 10, 2023 / 08:21 pm

Vishnu Bajpai

Actress Lavanya Tripathi kissed Hero when she was drunk
Lavanya Tripathi: साल 1990 में 15 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के अयोध्या शहर में जन्मी फिल्म अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी की इंगेजमेंट हो गई है। लावण्‍या के पिता वकील और मां टीचर हैं। लावण्‍या का एक भाई और एक बहन है। स्‍कूलिंग के बाद ही पहुंच गई थीं मुंबई देहरादून में स्‍कूलिंग के बाद एक्टिंग में करियर बनाने के लिए लावण्‍या त्रिपाठी मुंबई आ गई और यहीं पर उन्‍होंने अर्थशास्‍त्र विषय में ग्रेजुएशन की ड्रिगी हासिल की।
लावण्या त्रिपाठी अभिनेत्री के साथ मॉडल और नृत्यांगना भी हैं। जो मुख्य रूप से तेलुगू भाषा में बनी फिल्मों में काम करती हैं। मॉडल के रूप में काम करने के बाद इन्होंने 2006 में मिस उत्तराखंड बनी थी। 2012 में ये अंडला राक्षसी नाम की एक तेलुगू भाषा में बनी फिल्म के साथ इन्होंने फिल्मों में कदम रखा। इस फिल्म में काम करने का मौका इन्हें ऑडीसन में जीतने के बाद मिला, जिसमें भाग लेने का सुझाव इनके एक दोस्त ने दिया था।
यह भी पढ़ें

लखनऊ से नोएडा तक बारिश को लेकर बड़ा अपडेट, अगले 4 घंटे बाद 23 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

मिधुना में इनके कार्य को मिली प्रशंसा
इन्हें इनके मिधुना में इनके कार्य के लिए काफी प्रशंसा मिली और इन्होंने मां टीवी के सर्वश्रेष्ठ शुरुआत करने वाली अभिनेत्री की श्रेणी में पुरस्कार भी जीता था। इसी साल इन्हें डूसूकेल्था में काम किया, जो काफी सफल रहा। 2014 में इन्होंने ब्राह्मण के साथ तमिल सिनेमा में कदम रखा। इस फिल्म में ये एक पत्रकार बनने की इच्छुक लड़की, गायत्री का किरदार निभा रही थी।
इसी के तुरंत बाद ही इन्हें तमिल भाषा की एक और फिल्म में काम मिल गया, जो नानुम राउडिधान थी। हालांकि बाद में नए प्रॉडक्शन स्टुडियो ने इस परियोजना में काम शुरू किया तो, इन्हें इस परियोजना से निकाल दिया गया। उनकी इसके बाद अगली तेलुगू फिल्म भले भले मगदीवोय थी, जिसमें ये नानी के साथ काम कर रही थीं।
यह भी पढ़ें

अगले 24 घंटे में और तेज होगा बिपोरजॉय चक्रवात, यूपी के 31 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी

‘मिस्टर’ और ‘अंतरिक्षम’ के को-स्टार्स वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की सगाई हुई है। वरुण तेज साउथ सिनेमा के जाने- माने अभिनेता नागेंद्र बाबू के बेटे हैं। चिरंजीवी औक पवन कल्याण के भतीजे हैं। कपल ने एक- दूसरे को डेट करने के बाद बीते दिन यानी 9 जून को अपने रिश्ते को नया नाम दिया। हालांकि, सगाई से पहले दोनों में से किसी ने भी कभी इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया था।
शुक्रवार 9 जून को वरुण के हैदराबाद वाले घर पर एक प्राइवेट सेरेमनी हुई। वहीं, इन दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और एक नए सफर की शुरुआत का आगाज किया। इस समारोह में उनके कजिन अल्लू अर्जुन, राम चरण और सुपरस्टार चिरंजीवी परिवार के साथ पहुंचे। इसमें परिवार के अलावा किसी और को इन्वॉइट नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें

ब्रह्मदत्त को CM देखना चाहती थीं मायावती, जीवा ने कर दी थी हत्या, BJP नेता का अहसान क्यों मानती रहीं बहन जी?

फैमिली फंक्शन के तौर पर इसे सेलिब्रेट किया गया। कहा जाता है कि एक बार शराब के नशे में लावण्या ने वरुण तेज को किस कर लिया था। इसकी चर्चा काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरती रही थी।

Hindi News / Ayodhya / Lavanya Tripathi: ‘अंडाला राक्षसी’ से पॉपुलर हुई लावण्या ने नशे में इस हीरो को किया था किस, आप जानते हैं ये कहानी!

ट्रेंडिंग वीडियो