रिपोर्ट के अनुसार,Hyundai वर्ष 2025 तक 16 फुली इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। इसी योजना के तहत हुंडई ने बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (Battery Electric Vehicles/BEVs) के लिए Ioniq सब-ब्रांड भी बनाया है। इलेक्ट्रिक कार के अलावा हुंडई भारत में मिनी एसयूवी सहित ईवी लॉन्च करने की योजना भी बना रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी वर्ष 2023 तक इलेक्ट्रिक क्रॉस-ओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) को लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 10 लाख रुपए के लगभग होने की संभावना है।
हाल ही Hyundai ने भारत में अपनी सेडान कार Hyundai Verna
का नया एंट्री लेवल मॉडल ‘E’ लॉन्च किया। इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.03 लाख रुपए है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें इंडिकेटर माउंटेड ORVMs, हैलोजन हेडलैम्प्स और 15 इंच स्टील वील्ज दिए गए हैं। साथ ही इसमें पावर विंडो, फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट, अजस्टेबल फ्रंट सीट हेडरेस्ट्स, एनलॉग टेक्नोमीटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi भारत में अपनी नई और सस्ती एसयूवी कार लॉन्च करने जा रही है। इसे Audi Q2 नाम से लॉन्च किया जाएगा। Audi Q2 16 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी। सस्ती होने के साथ यह Q सीरीज की सबसे छोटी कार भी है। इसकी लंबाई 4190 मिमी, चौड़ाई 1749 मिमी और ऊंचाई 1508 मिमी है। बता दें कि भारत में इस वर्ष Audi की यह 5वीं कार लॉन्च होगी। इससे पहले कंपनी भारत में 4 मॉडल लॉन्च कर चुकी है।
बता दें कि हाल ही जर्मन कंपनी मर्सडीज-बेंज ने भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ‘ईक्यूसी’ लॉन्च की। इसकी कीमत 99.30 लाख रुपए है। यह पूरी तरह से बैटरी पर चलने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है।