कार चोरी की टेंशन से छुटकारा पाने की आसान टिप्स
कार की चोरी से छुटकारा पाने की कुछ आसान टिप्स हैं। इन टिप्स को फॉलो करके कार चोरी की टेंशन नहीं रहती। आइए नज़र डालते हैं इन टिप्स पर।
1. कार को सेफ जगह करें पार्क
कार को चोरी से बचाने के लिए उसे सेफ जगह पार्क करना चाहिए। सेफ जगह पार्क करने से कार के चोरी होने का खतरा कम रहता है।
2. CCTV कैमरे का करें इस्तेमाल
कार को पार्क करने वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इससे भी कार के चोरी होने के चांस कम रहते हैं। पर चोरी होने की स्थिति में चोर का सीसीटीवी कैमरे में देखकर पता लगाया जा सकता है।
इन आसान टिप्स को अपनाएं और अपनी मोटरसाइकिल का माइलेज बढ़ाएं
3. Anti Theft Alarmआजकल कई कार में एंटी थेफ्ट अलार्म फीचर मिलता है। साथ ही इसे अलग से भी लगवाया जा सकता है। इस फीचर की मदद से कार से छेड़छाड़ होने पर अलार्म बजता है और कार का मालिक अलर्ट हो जाता है। कुछ अन्य एंटी थेफ्ट अलार्म फीचर में कार के साथ छेड़छाड़ होने पर कार के मालिक के स्मार्टफोन पर एसएमएस के ज़रिए भी अलर्ट आ जाता है। इस फीचर से कार को चोरी होने से बचाया जा सकता है।
4. GPS Tracker
कार में जीपीएस ट्रैकर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कई कार में यह फीचर मिलता है तो वहीँ इसे अलग से भी लगवाया जा सकता है। इस फीचर की मदद से कार के चोरी होने की स्थिति में भी उसे ट्रैक किया जा सकता है और वापस पाया जा सकता है।
5. स्टीयरिंग लॉक
इस लॉक की मदद से कार के स्टीयरिंग को लॉक किया जा सकता है और चोरी से बचाया जा सकता है। साथ ही गियर लॉक से गियर को लॉक करके कार को चोरी होने से बचाया जा सकता है।