अगर आप इस कॉम्पैक्ट सेडान के टॉप वेरिएंट ZXi+ को घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो, महज 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट के बाद यह आपकी हो सकती है, इसके बाद बचे हुए अमाउंट को आपको हर महीनें EMI के रूप में देना होगा।
यह भी पढ़ें–
Skoda-Volkswagen Recall: स्कोडा-फॉक्सवैगन की इन कारों में आई खराबी, 52 कारों को किया गया रिकॉल चलिए जानते हैं इसकी फाइनेंस और EMI से जुड़ी डिटेल्स के बारे में – 2024 Maruti Dzire ZXI+ Price: कितनी है टॉप वेरिएंट की कीमत?
नई डिजायर के टॉप वेरिएंट की कीमत की बात करें तो, मैनुअल वर्जन के लिए 9.69 लाख रुपये दिल्ली एक्स शोरूम है। अगर इसे दिल्ली में खरीदा जाता है तो एक्स-शोरूम कीमत के साथ ही रजिस्ट्रेशन टैक्स और आरटीओ भी भरना होगा। RTO के लिए आपको 67830 रुपये, वहीं इंश्योरेंस के लिए 48416 रुपये चुकाने होंगे, जिसके बाद इस कार का ऑन रोड प्राइस 10,85,246 रुपये हो जाता है।
यह भी पढ़ें–
Mahindra XEV 9e and BE 6e: लॉन्च से पहले महिंद्रा ने दिखाया अपकमिंग EVs का भौकाल, जानें क्या कुछ होगा खास? 2024 Maruti Dzire on Finance: 2 लाख डाउनपेमेंट के इतनी होगी EMI
Maruti Dzire के टॉप मॉडल के लिए अगर आप 2 लाख डाउनपेमेंट करते हैं तो बाकी के बचे हुए अमाउंट लगभग 8,85,246 रुपये को बैंक से लोन के रूप में लेना होगा। यहां पर आपको बता दें कि बैंक एक्स-शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस करेगी।अगर लोन अमाउंट पर बैंक 9 फीसदी का ब्याज लेती है, इसको चुकाने के लिए 7 साल का समय दिया जाता है तो, आपको हर महीने अगले 7 सालों तक 14243 रुपये की EMI भरनी होगी।
यह भी पढ़ें–
Safest SUVs in India 2024: भारत में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं ये टॉप-5 एसयूवी, आप कौन सी खरीदेंगे? इतनी महंगी पड़ेगी कार
8,85,246 रुपये के लोन अमाउंट पर 9 फीसदी का ब्याज दर के हिसाब से अगले सात सालों में आपको इस कार के लिए लगभग 3.11 लाख रुपये ब्याज के रूप में बैंक को अतिरिक्त चुकाने होंगे।
2024 मारुति डिजायर के बारे में डिटेल में पढ़ने के लिए क्लिक करें।