बुध और सूर्य की युगलबंदी से अच्छे दिन
एस्ट्रोलॉजिस्ट अजहर हाशमी के अनुसार बुध ग्रह सूर्य का परम मित्र है। यही कारण है कि वह हमेशा सूर्य के आसपास ही रहता है और सूर्य के साथ हो तो ‘बुधादित्य योग’ बनाता है जो किसी भी जातक के लिए योग्यतामूलक और यश बढ़ाने वाला होता है। अभी बुध ग्रह वृश्चिक राशि में सूर्य के साथ बुद्यादित्य योग बना रहा है, जो वृश्चिक राशि के लिए उत्तम है। 27 नवंबर को वृश्चिक राशि में वक्री बुध 16 दिसंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे। आइये जानते हैं बुध वक्री होने का किन राशियों को विशेष लाभ होगा..वृश्चिक राशि को धन लाभ
बुध ग्रह बुद्धि, होशियारी, विद्या और तर्क शक्ति का कारक है। वृश्चिक राशि मंगल की राशि है, इस राशि में उल्टी चाल से चलता हुआ बुध ग्रह बुद्धिजीवियों को द्वंद्व-भ्रम-बहस-अनिर्णय की स्थिति में 16 दिसंबर तक रखेगा। लेकिन इस बीच धन लाभ भी कराएगा।
ये भी पढ़ेंः
इन राशियों के लोग रहें सतर्क
बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है। अत: इन राशियों को स्वास्थ्य के संबंध में बहुत सावधानी रखना होगी।बुध की वक्री चाल कराएगी धन लाभ
एस्ट्रोलॉजिस्ट अजहर हाशमी के अनुसार वक्री बुध अगले गोचर तक वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन राशि को बहुत धन लाभ कराएंगे।
इन दो नेताओं के अनुकूल बुध की चाल
पीएम नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लिए बुध ग्रह की यह चाल शुभ और अनुकूल है।