क्या है म्यांमार जुंटा का बड़ा फैसला?
म्यांमार के लिए आज का दिन बहुत ही बड़ा और खास है। 4 जनवरी को म्यांमार का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस ऐतिहासिक दिन के जश्न को मनाने के लिए म्यांमार जुंटा ने एक बड़ा फैसला लिया है। म्यांमार जुंटा आज के इस बड़े अवसर की खुशी में 7,012 कैदियों को जेल से रिहा करेगी।
चीन में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच यूरोपीय यूनियन का बड़ा फैसला, फ्री वैक्सीन का दिया ऑफर
किन कैदियों को नहीं किया जाएगा रिहा?म्यांमार जुंटा का रिहाई का यह फैसला सभी कैदियों पर लागू नहीं होता। ऐसे कैदी जो मर्डर, रेप, विस्फोटक पदार्थ रखने, भ्रष्टाचार, ड्रग्स, हथियारों और अन्य गैर-क़ानूनी वजहों से जेल की सज़ा काट रहे हैं, उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा। हालांकि ऐसे कैदी जो राजनीतिक कारणों से जेल में हैं, उन्हें रिहा किया जाएगा या नहीं इस बात की जानकारी नहीं दी गई है।
इससे पहले भी की थी बड़े लेवल पर रिहाई
म्यांमार जुंटा ने इससे पहले पिछले साल 17 नवंबर को राष्ट्रीय विजय दिवस के अवसर पर भी बड़े लेवल पर कैदियों को रिहा किया था। म्यांमार जुंटा ने इस दिन के अवसर पर 5,744 कैदियों को रिहा किया था।