Pakistan Sectarian Violence: पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलस रहा है। इस वजह से अब तक 82 लोगों की मौत हो चुकी है।
नई दिल्ली•Nov 25, 2024 / 03:13 pm•
Tanay Mishra
Sectarian Violence in Pakistan
पाकिस्तान में सांप्रदायिक हिंसा की आग भड़कती ही जा रही है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, जो देश का सबसे अशांत प्रांत माना जाता है, में आए दिन ही आतंकी हमलों और हिंसा के मामले सामने आते रहते हैं और एक बार फिर इस प्रांत में आतंकी हमले का मामला सामने आया, जिस वजह से हिंसा भड़क उठी। दरअसल गुरुवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में एक पैसेंजर वैन पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिससे करीब 47 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज़्यादातर शिया मुस्लिम थे। इस घटना के बाद कुर्रम जिले में अलीजई और बागान कबीलों में झड़प हो गई, जिससे सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी।
Hindi News / world / सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलसा पाकिस्तान, अब तक 82 लोगों की मौत और 156 घायल