scriptElon Musk ने भारतीय वोटिंग सिस्टम के तारीफ में पढ़े कसीदे, अमरीकी चुनाव सिस्टम पर कसा तंजा, जानिए क्या कहा | Patrika News
विदेश

Elon Musk ने भारतीय वोटिंग सिस्टम के तारीफ में पढ़े कसीदे, अमरीकी चुनाव सिस्टम पर कसा तंजा, जानिए क्या कहा

Elon Musk ने भारतीय चुनाव आयोग की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि एक दिन में 64 करोड़ वोट गिन डाले। उन्होंने कहा कि अमरीका में 5 नवंबर को चुनाव हुए थे लेकिन अभी भी दो लाख मतों की गिनती बाकी हैं।

नई दिल्लीNov 25, 2024 / 03:49 pm

स्वतंत्र मिश्र

Elon Musk

Elon Musk

दुनिया की सबसे अमीर हस्ती एलन मस्क (Elon Musk) ने भारत के वोटिंग सिस्टम (Indian Voting System) की तारीफ की है। महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव (Maharashtra-Jharkhand Assembly Election) के साथ कई राज्यों में उपचुनाव के नतीजों को लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, भारत ने एक दिन में ही 64 करोड़ वोट गिन डाले जबकि कैलिफोर्निया में चुनाव (American Presidential Election) के 18 दिन बाद अब भी काउंटिंग हो रही है।

ट्रंप ने बांट दिए मंत्रालय, अभी भी वोटों की गिनती जारी

एक्स पर एक यूजर ने कहा था कि ट्रंप विभागों का बंटवारा कर चुके हैं, लेकिन कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है। एक अन्य यूजर ने कहा कि भारत में धोखाधड़ी करना चुनाव का पहला लक्ष्य नहीं है इसीलिए एक दिन में 64 करोड़ वोट गिन लिए गए। अमरीका में पांच नवंबर को चुनाव हुए थे। कैलिफोर्निया में अब भी दो लाख से ज्यादा वोटों की गिनती बाकी है।

डोनाल्ड ट्रंप विजयी घोषित

अमरीका के चुनावों में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को विजयी घोषित किया जा चुका है। रिपब्लिकन पार्टी ने 312 इलेक्टोरल वोट्स हासिल कर लिए हैं जबकि बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत थी। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) के 266 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए। सत्ता हस्तांतरण के बाद ट्रंप 20 जनवरी को वाइट हाउस (Trump will enter in White House on 20th Jan 2025) में प्रवेश करेंगे।

एलन उठाते रहे हैं ईवीएम पर सवाल

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कट्टर समर्थक एलन मस्क (Elon Musk) का भारत के वोटिंग सिस्टम की तारीफ करना इसलिए मायने रखता है क्योंकि वह ईवीएम पर सवाल उठाते रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने मतदान में बैलेट पेपर के इस्तेमाल पर जोर देते हुए दावा किया था कि कंप्यूटर प्रोग्राम पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। चूंकि वह खुद कंप्यूटर के विशेषज्ञ हैं इसलिए जानते हैं कि ईवीएम को हैक करना आसान है।

लोकसभा चुनाव में बन चुका है विश्व रिकॉर्ड

इस बार लोकसभा चुनाव में 64.2 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे। चुनाव आयोग के मुताबिक यह विश्व रिकॉर्ड है। यह सभी जी-7 देशों के मतदाताओं के मुकाबले 1.5 गुना और यूरोपीय संघ (EU) के 27 देशों के मतदाताओं के मुकाबले ढाई गुना मतदान था।

यह भी पढ़ें
India-Canada : PM Modi को पता थी निज्जर की हत्या की बात! भारत सरकार ने Canada के इस दावे को बताया, ‘हास्यास्पद और नुकसानदेह’

Hindi News / World / Elon Musk ने भारतीय वोटिंग सिस्टम के तारीफ में पढ़े कसीदे, अमरीकी चुनाव सिस्टम पर कसा तंजा, जानिए क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो