कितनी रही गहराई?
USGS की रिपोर्ट के अनुसार यह भूकंप अमाही से 50 किलोमीटर साउथवेस्ट में आया। इस भूकंप की गहराई 117.3 किलोमीटर रही।
नहीं हुआ कोई नुकसान
रिपोर्ट के अनुसार अमाही में आज आए इस भूकंप से अब तक किसी नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। भूकंप की गहराई ज़्यादा होने को नुकसान न होने की वजह कहा जा रहा है। हालांकि भूकंप की वजह से प्रभावित क्षेत्र के लोगों में कुछ समय चिंता का माहौल रहा।
म्यांमार जुंटा का बड़ा फैसला, सेना के विद्रोह के जुर्म में कैद 2,153 कैदियों को किया माफ
चिंताजनक है भूकंप के मामलों का बढ़नापिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। बात अगर इंडोनेशिया की ही करें, तो पिछले कुछ महीनों में इंडोनेशिया के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के कई मामले सामने आए हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।