शुभम ने बताया कि अस्पताल में तो ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में है लेकिन यहां बेड खाली न होने की वजह से अधिकांश लोग होम आइसोलेट हो रहे हैं। ऐसे लोगों को ऑक्सीजन कम होने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए हमने ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा प्रारंभ की।
लागत शुल्क पर करा रहे उपलब्ध, गरीबों को नि:शुल्क
मंच के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने बताया कि हम लागत शुल्क पर ही लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylender) उपलब्ध करा रहे हैं। ऑक्सीजन गैस के साथ-साथ ऑक्सीजन मास्क भी देते हैं। बाजार में ऑक्सीजन मास्क (oxygen mask) की कमी को देते हुए हमारे माध्यम से ही कंपलीट सेटअप मरीज को दिया जाता है। अगर कोई गरीब-निर्धन हमसे संपर्क करता है तो उसे नि:शुल्क (Free Oxygen Cylender) भी उपलब्ध कराया जाता है।
डॉक्टर की पर्ची देख कर ही देते हैं सिलेंडर
शुभम अग्रवाल ने बताया कि अगर हमसे कोई भी सिलेंडर के लिए संपर्क करता है तो हमारे द्वारा आधार कार्ड, फोटो और मरीज की डॉक्टर की पर्ची मांगी जाती है। फिर उसके ऑक्सीजन लेवल (Oxygen level) के हिसाब से ही उसे सिलेंडर उपलब्ध कराया जाता है। शुभम ने बताया कि हमारी ये सेवा निरंतर चलेगी।