scriptCold news: सरगुजा में कड़ाके की ठंड शुरु: 10 साल बाद सबसे सर्द रहा रविवार, मैनपाट व सामरीपाट का पारा पहुंचा 7-8 डिग्री | Cold news: Circific cold begins in Surguja | Patrika News
अंबिकापुर

Cold news: सरगुजा में कड़ाके की ठंड शुरु: 10 साल बाद सबसे सर्द रहा रविवार, मैनपाट व सामरीपाट का पारा पहुंचा 7-8 डिग्री

Cold in Surguja: सरगुजा व बलरामपुर जिले में शुरु हो गई कड़ाके की ठंड, अंबिकापुर शहर का तापमान 9.7 डिग्री किया गया दर्ज, दिन में भी गर्म कपड़े में नजर आने लगे लोग

अंबिकापुरNov 18, 2024 / 08:34 pm

rampravesh vishwakarma

Cold news

Children in park

अंबिकापुर. सरगुजा में कड़ाके की ठंड पडऩी शुरू हो गई है। तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। रात के साथ-साथ अब दिन में भी लोग ठंड से कांप (Cold news) रहे हैं। यही वजह है कि लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहनकर घरों से निकल रहे हैं। मैदानी इलाकों में तो तापमान और नीचे पहुंच गया है। सरगुजा जिले के मैनपाट व बलरामपुर के सामरी पाट का तापमान 7-8 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि उत्तर व पश्चिमोत्तर से शुष्क हवाएं आ रही है। इस कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अभी कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि नवंबर के मध्य में उत्तर भारत से निर्बाध रूप से आ रही शुष्क उत्तरी-पश्चिमोत्तरी हवाएं अब उत्तरी छत्तीसगढ़ को कंपाने (Cold news) लगी हैं। अम्बिकापुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज हुआ है।
Cold news
Ambikapur city
पिछले चार-पांच दिनों से इस अंचल में शुष्क वायु प्रवाह के कारण वायुमंडलीय नमी की कम होती मात्रा के कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हुई है। रविवार का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया है जो पिछले 10 साल के सीजन का न्यूनतम है।
यह भी पढ़ें

Doctor commits suicide: अंबिकापुर की डॉक्टर ने बिलासपुर के सिम्स हॉस्टल में लगाई फांसी, सहेली कमरे से गई थी बाहर

10 वर्ष बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट

मौसम वैज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार नवम्बर के प्रारम्भिक 18 दिनों के न्यूनतम तापमान के आंकड़ों में 10 वर्ष के अंतराल में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंचा है। पिछली बार सन 2014 में 17 नवम्बर को 9.9 और 18 नवम्बर को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज हुआ था।
Cold news
Children in park

Cold news: मैदानी इलाकों में ज्यादा असर

शहर के मुकाबले मैदानी इलाकों में ठंड (Cold news) का ज्यादा असर है। छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट का तापमान अंबिकापुर के मुकाबले 2 डिग्री और नीचे है। यानी मैनपाट व सामरीपाट का तापमान 7-8 डिग्री के करीब पहुंच गया है। इन इलाकों में दिन में भी राहत नहीं है। दिन में भी लोग कांप रहे हैं।
यह भी पढ़ें

SP reprimanded policemen: थाने में सो रहे थे पुलिसकर्मी, आधी रात पहुंच गए एसपी, बोले- ये कैसी ड्यूटी कर रहे हो?

शाम होते ही बढ़ी ठिठुरन

न्यूतनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचने के कारण दिन में भी ठिठुरन महसूस की जा रही है। सोमवार को ठंड का ज्यादा असर देखा गया। शाम होते ही लोगों ने ठंड (Cold news) से बचने गर्म कपड़ों के साथ-साथ अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है।

इस तरह तापमान में गिरावट

  • तिथि अधिकतम न्यूनतम
  • 14 नवंबर 29.6 डिग्री 12.4 डिग्री
  • 15 नवंबर 29.2 डिग्री 10.4 डिग्री
  • 16 नवंबर 27.9 डिग्री 10.1 डिग्री
  • 17 नवंबर 27.5 डिग्री 10.6 डिग्री
  • 18 नवंबर 27.8 डिग्री 09.7 डिग्री

Hindi News / Ambikapur / Cold news: सरगुजा में कड़ाके की ठंड शुरु: 10 साल बाद सबसे सर्द रहा रविवार, मैनपाट व सामरीपाट का पारा पहुंचा 7-8 डिग्री

ट्रेंडिंग वीडियो