scriptस्वच्छता के क्षेत्र में अंबिकापुर शहर को मिली 5 स्टार रेटिंग, देश के दूसरे सबसे स्वच्छ शहर का भी अवार्ड | Cleanliness Award: Ambikapur city got 5 star rating in cleanliness | Patrika News
अंबिकापुर

स्वच्छता के क्षेत्र में अंबिकापुर शहर को मिली 5 स्टार रेटिंग, देश के दूसरे सबसे स्वच्छ शहर का भी अवार्ड

Cleanliness Award: नई दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhavan) में भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी के हाथों महापौर (Mayor) ने ग्रहण किया अवार्ड, प्रेरक दौड़ प्रतियोगिता में अंबिकापुर शहर को गोल्ड अनुपम अवार्ड (Gold Anupam Award) भी मिला

अंबिकापुरNov 20, 2021 / 03:22 pm

rampravesh vishwakarma

Cleanliness award

Mayor, Nigam Commissioner and EE got Cleanliness award

अंबिकापुर. Cleanliness Award: भारत सरकार द्वारा अंबिकापुर शहर (Ambikapur city) को स्वच्छता के क्षेत्र में फाइव स्टार रेटिंग के साथ ही प्रेरक दौड़ में गोल्ड नगर की उपाधि प्रदान की गई। वहीं 1 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में दूसरा सबसे स्वच्छ शहर के अवार्ड से भी सम्मानित किया।
ये तीनों अवार्ड महापौर डॉ. अजय तिर्की ने भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी के हाथों नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ग्रहण किया। गौरतलब है कि स्वच्छता के क्षेत्र में अंबिकापुर शहर का डंका पिछले 5 साल से देश में बज रहा है।

भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी द्वारा विज्ञान भवन नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम घोषित किए गए। इसमें अंबिकापुर को 5 स्टार गार्बेज फ्री सिटी से पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार अंबिकापर महापौर, आयुक्त और ईई द्वारा ग्रहण किया गया।
इसके अलावा अंबिकापुर को भारत सरकार द्वारा 5 स्टार शहर, प्रेरक दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड अनुपम नगर एवं 1 लाख से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में देश का द्वितीय सबसे स्वच्छ शहर से भी पुरस्कृत किया गया।
इस उपलब्धि पर नगर के समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधि, स्वच्छता दीदियां, निगम के अधिकारी-कर्मचरियों के सहयोग से अंबिकापुर को पुरस्कृत होने पर माननीय महापौर, सभापति एवं आयुक्त ने बधाई दी है।

अंबिकापुर को Delhi में मिले 2 नेशनल अवार्ड, स्वच्छता के क्षेत्र में और बढ़ गया कद


ऐसे हुआ अंकों का बंटवारा
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 कुल 6000 अंक का था, जिसमें 2400 अंक डॉक्यूमेंटेशन, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन, 1800 अंक सर्टिफिकेशन एवं 1800 अंक सिटीजन फीडबैक के लिए था।
2020 सर्वेक्षण में कचरे का कलेक्शन एवं निपटान के साथ वेस्ट रिडक्शन हेतु अंबिकापुर में कई नवाचार किए गए। प्लास्टिक से दाना, सीमेंट प्लांट हेतु आरडीएफ, दीदी बर्तन बैंक, नेकी की दीवार का प्रयोग कर जनसहभागिता सुनिश्चित किया गया।

वाटर रिसाइकलिंग के क्षेत्र में भी किया काम
इस सर्वेक्षण में अंबिकापुर द्वारा तरल अपशिष्ट प्रबंधन में नालियों के पानी के उपचार हेतु प्राकृतिक पद्धति का प्रयोग कर वाटर रिसाइकलिंग के क्षेत्र में कार्य किया गया। उपचारित जल का प्रयोग निर्माण कार्य एवं उद्यानों में किया जाता है। नगर के 36 सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का सुदृढ़ीकरण कर बेहतरीन सुविधा सुनिश्चित की गई।
स्वच्छता श्रृंगार योजना के माध्यम से समूह की दीदियों को रोजगार के साथ शौचालय संचालन की व्यवस्था की गई। वहीं नगर से निकलने वाले मल प्रबंधन हेतु एफएसटीपी प्लांट की स्थापना भी की गई।

सीएम के हाथों जिस वार्ड मिला था स्वच्छता अवार्ड, वहां लगा है कचरे का अंबार


3 हजार घरों से निकले कचरे से बनाया जा रहा खाद
अंबिकापुर नगर के 3 हजार से ज्यादा परिवारों द्वारा होम कम्पोस्टिंग के द्वारा गीले कचरे का घरों में निष्पादन किया जा रहा है। निगम द्वारा तैयार खाद का विक्रय कर आय अर्जन एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने में भी कार्य हो रहा है।
नगर में निकलने वाले मलबे का प्रोसेसिंग कर विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे है। इसके अलावा स्वच्छता दीदियों द्वारा कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी नगर के स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य किया गया है।

मिले 3 अवार्ड
निकाय के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदियों द्वारा जन सहयोग से अंबिकापुर को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखने के लिए कार्य किया गया है। निगम द्वारा किए गए कार्य एवं् नागरिक फीडबैक के आधार पर शनिवार को अंबिकापुर को भारत सरकार द्वारा 5 स्टार शहर, प्रेरक दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड अनुपम नगर एवं 1 लाख से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में देश में द्वितीय सबसे स्वच्छ शहर से पुरस्कृत किया गया।

कचरे से एक महीने में 20 लाख की आय
वर्तमान में अंबिकापुर में 18 एसएलआरएम केंद्रों में 470 दीदियां कार्यरत है, जो 48 वार्डों से डोर-टू-डोर कलेक्शन कर रही हैं। प्रतिदिन 51 मीट्रिक टन कचरे को प्रोसेस कर कचरे के विक्रय से प्रतिमाह 5 से 6 लाख एवं यूजर चार्ज से 15 लाख कुल 20 से 21 लाख प्रतिमाह आय अर्जित की जा रही है।

Hindi News / Ambikapur / स्वच्छता के क्षेत्र में अंबिकापुर शहर को मिली 5 स्टार रेटिंग, देश के दूसरे सबसे स्वच्छ शहर का भी अवार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो