सरगुजा जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता का शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड में बस स्टैंड के पास महामाया मिल स्टोर के नाम से फर्म है। बुधवार की रात (Theft in shop) फर्म को बंद कर स्टाफ व संचालक सभी अपने घर चले गए थे।
गुरुवार को राकेश गुप्ता को जानकारी मिली कि फर्म का ताला टूटा हुआ है। यहां से मोटर, कंप्यूटर सहित 19 हजार रुपए नकद गायब हैं। चोरी (Theft in shop) की पूरी संभावना पर जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरा खंगालना चाहा तो पता चला कि डीव्हीआर भी गायब है।
Theft in shop: डीव्हीआर भी ले उड़े चोर
पकड़े जाने के डर से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गए हंै। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस अज्ञात चोरों (Theft in shop) के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना कर रही है।